Sunday, July 20, 2025

Related Posts

पटना शूटआउट : चंदन मर्डर केस मामले में अबतक महिला समेत 8 आरोपी गिरफ्तार

[iprd_ads count="2"]

पटना : राजधानी पटना स्थित सबसे बड़े प्राइवेट अस्पताल में 17 जुलाई की सुबह आरोपी चंदन मिश्रा को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसमें हत्याकांड में पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले का मुख्य शूटर तौसीफ बादशाह सहित आठ लोग कोलकाता से गिरफ्तार हुए हैं। इनमें एक महिला भी शामिल है। सभी आरोपियों को कोलकाता के कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेने की तैयारी है। इसके बाद पुलिस इन्हें लेकर पटना आएगी। आज रविवार को इस हत्याकांड का खुलासा हो सकता है। चंदन मिश्रा की हत्या के बाद से ही बिहार के कानून-व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।

पटना शूटआउट : चंदन मर्डर केस मामले में अबतक महिला समेत 8 आरोपी गिरफ्तार

पारस हॉस्पिटल के 4 गार्डों से पूछताछ

आपको बता दें कि पटना के पारस हॉस्पिटल में हुए चंदन हत्याकांड में पुलिस ने अस्पताल के चार गार्डों को हिरासत में रखा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पटना पुलिस के मुताबिक, अस्पताल के गार्ड के मिलीभगत के बिना इस हत्याकांड को अंजाम देना संभव नहीं है। गिरफ्तार आरोपियों में सचिन सिंह, हर्ष उर्फ हरीश कुमार, भीम कुमार और एक महिला अल्पना दास भी शामिल हैं।

अस्पताल की रेकी और साजिश का खुलासा

वहीं पूछताछ में सामने आया है कि हर्ष ने ही शूटर्स को घटना के दो दिन पहले पारस अस्पताल ले जाकर कमरा नंबर-209 दिखाया था, जहां चंदन मिश्रा भर्ती थे। हर्ष ने अस्पताल में घुसने और वहां से भागने का रास्ता भी दिखाया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि हत्याकांड पूर्व नियोजित साजिश थी। पुलिस की थ्योरी में चौंकाने वाली बात यह है कि इस हत्याकांड में नीशू खान भी शामिल है, जो पहले से गोली लगने से लकवाग्रस्त है। पुलिस के अनुसार, वह समनपुरा स्थित अपने घर में शूटर्स को पनाह दे रहा था और घटना के बाद फरार हो गया था।

यह भी देखें :

बादशाह के परिजनों से मिला सुराग

दरअसल, शूटरों की गिरफ्तारी में एक अहम भूमिका बादशाह के परिजनों ने निभाई। पुलिस को इन्हीं की सूचना से यह पता चला कि घटना के बाद तौसीफ, मोनू, बलवंत, अभिषेक और नीलेश कोलकाता भाग गए हैं। वहीं पुलिस की टीम आज यानी रविवार को सभी आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता से पटना ला रही है। माना जा रहा है कि आज पटना पुलिस इस पूरे हत्याकांड का खुलासा कर सकती है। हालांकि, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस बारे में अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने सिर्फ इतना कहा है कि रविवार को अपडेट दिया जाएगा। यह कार्रवाई पटना पुलिस और एसटीएफ के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, जिससे चंदन मिश्रा हत्याकांड की गुत्थी सुलझने की उम्मीद बढ़ गई है।

यह भी पढ़े : पटना शूटआउट : चंदन हत्याकांड में तौसीफ सहित सभी शूटर गिरफ्तार, बंगाल से STF ने धर दबोचा