Hazaribagh: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की रोक के बावजूद बरकट्ठा, चलकुसा और गोरहर थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन और परिवहन का कारोबार बदस्तूर जारी है। हर रात दो दर्जन से अधिक टीपर और सैकड़ों ट्रैक्टर एनएच-2 मार्ग से होकर बालू लादकर बेखौफ गुजरते हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह पूरा नेटवर्क दो-तीन संगठित गिरोहों के जरिए संचालित हो रहा है।
Hazaribagh: अवैध बालू का खनन जारी
यह काम रात दस बजे से शुरू होकर सुबह 5-6 बजे तक जारी रहता है, जो विभागीय चुप्पी और निष्क्रियता को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े करता है। क्या यह चुप्पी अनभिज्ञता की है या कहीं मिलीभगत का संकेत है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अवैध धंधे से न केवल ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ी हैं, बल्कि सरकार को भी लाखों रुपये राजस्व का बड़ा नुकसान हो रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कभी कभार उच्च अधिकारियों को दिखाने के लिए ट्रैक्टर तो पकड़ लिए जाते हैं, लेकिन बड़े वाहनों को कोई रोक टोक नहीं करता है। गरीबों को बालू अब महंगे दामों में खरीदना पड़ रहा है और मनमानी वसूली ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।
Hazaribagh: लोगों में तीव्र असंतोष
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चलकुसा थाना के सामने से प्रशासनिक अधिकारियों की जानकारी होने के बाद भी अवैध बालू से लदे वाहनों का बेरोकटोक बरकट्ठा एवं गोरहर थाना क्षेत्र से पार होना लोगों के बीच तीव्र असंतोष और शंका का कारण बना हुआ है। स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब आम राहगीरों से पूछताछ होती है। तो ये भारी वाहन कैसे आसानी से गुजर जाते हैं? क्या यह विभागीय लापरवाही है, या फिर पूरे सिस्टम की मिलीभगत?
Hazaribagh: क्या कहते हैं कारोबारी
बालू तस्करी के कार्य में शामिल एक कारोबारी ने अपनी पहचान उजागर नहीं होने के शर्त पर बताया कि एनजीटी की रोक के बाद प्रति टीपर गाड़ी पुलिस प्रशासन को छह हजार से बढ़ाकर अब आठ हजार रुपये तथा प्रति ट्रेक्टर दो हजार रुपये से बढ़ाकर तीन हजार रुपये महीने का देना पड़ रहा है। साथ ही रात्रि गश्ती दल के द्वारा प्रति गाड़ी दो सौ रुपये और कारोबार को चलाने में शामिल नेटवर्क टीम को अलग से खर्च देना पड़ता है। जब यह कारोबार इतने बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है, तो यह सवाल उठना लाजिमी है कि संबंधित विभाग और निगरानी एजेंसियों की आंखें इस पर कैसे बंद हैं। कहीं यह चुप्पी मौन स्वीकृति तो नहीं है?
Hazaribagh: क्या कहते हैं अधिकारी
बरकट्ठा अंचलाधिकारी श्रवण कुमार झा ने कहा अवैध बालू खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कारोबारियों के विरुद्ध अब ठोस कार्रवाई कर इसमें शामिल दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं गोरहर थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि मेरे थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे वाहन गुजरते हैं, इसकी मुझे कोई सूचना नहीं है। इस बात कि मैं छानबीन करूंगा। साथ ही बरकट्ठा व चलकुसा थाना प्रभारी ने भी इस मामले में कोई स्पष्ट बात नहीं बताई। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन करने के बावजूद ही कोई बात बता पाऊंगा।
बरकट्ठा से पीयूष पाण्डेय की रिपोर्ट
Highlights