बेरमो : धनबाद और बोकारो में भोजपुरी, मगही व अंगिका भाषा को शामिल करने को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. लोग इन भाषा को शामिल नहीं करने की मांग कर रहे हैं. वहीं आज झारखंड भाषा संघर्ष समिति के बैनर तले विशाल पैदल मार्च निकाला जाएगा. जिसमें नावाडीह के अलावे, डुमरी, चंद्रपुरा, तोपचांची, बेरमो सहित कई क्षेत्रों से लोग भाषा विरोध के खिलाफ विशाल पैदल मार्च में शामिल होंगे.
Highlights
नावाडीह में निकला मशाल जुलूस
प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में झारखंड भाषा संघर्ष समिति के बैनर तले जनजागरण अभियान चलाया गया. उसके बाद मंगलवार की शाम नावाडीह ब्लॉक मोड़ से मशाल जुलूस निकाला गया. जिसके बाद नावाडीह बिनोद बिहारी महतो चौक, कॉलेज मोड़ होते हुए यह जुलूस नावाडीह स्टेडियम में एक सभा के रूप में तब्दील हो गयी. इस दौरान नावाडीह पुलिस प्रशासन काफी संख्या मौजूद रहे.
रिपोर्ट: मनोज कुमार
बेलागंज में पुलिसिया बर्वरता के खिलाफ जनअधिकार पार्टी का विरोध मार्च