मुजफ्फरपुर/भागलपुर/सुल्तानगंज : सावन की दूसरी सोमवारी पर सुबह से ही जिलों के मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी भीड़ दिखी जा रही है। सुबह से ही भक्त बाब भोलेनाथ को जलाभिषेक कर रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर और भागलपुर में मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। साथ ही देवघर में बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति के लिए जाना जाता है, वहीं एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है। इस बार 21 जुलाई का दिन भक्तों के लिए बेहद विशेष है, क्योंकि इसी दिन कामिका एकादशी और सावन का पहला सोमवार एक साथ पड़ रहे हैं। यह अद्भुत संयोग बहुत कम बनता है, जब भक्त शिव और विष्णु दोनों की कृपा एक ही दिन प्राप्त कर सकते हैं।
उत्तर बिहार के देवघर कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचे
आपको बता दें कि उत्तर बिहार के देवघर कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचे। पहलेजा घाट से जल लेकर पहुंचे लाखों कांवरियों ने रात के 12 बजे से जलाभिषेक करना शुरू कर दिया। श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा हैं, बोल बम और बाबा गरीबनाथ की जय के जयकारे से पूरा मुजफ्फरपुर इलाका गुंजायमान हो रहा हैं। मंदिर में भारी भीड़ को देखते हुए अरघा के माध्यम से जलाभिषेक किया जा रहा है।
सोनपुर के पहलेजा घाट से जल लेकर लगभग 85 किलोमीटर दूरी तय करके बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे
दरअसल, श्रद्धालु सोनपुर के पहलेजा घाट से जल लेकर लगभग 85 किलोमीटर दूरी तय करके मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे हैं। सावन की दूसरी सोमवारी में अमूमन हर साल बाबा गरीबनाथ मंदिर में करीब तीन से चार लाख श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। इस साल भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंची है। वहीं सुरक्षा को लेकर भी सभी इंतजाम किए गए हैं। सैंकड़ों की संख्या में सेवा दल के सदस्य भी लगातार कांवरियों की सेवा में लगे हुए हैं।
यह भी देखें :
सावन की दूसरी सोमवारी पर अजगैबीनाथ धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, बोल बम के जयघोष से गूंज उठा घाट व मंदिर
भागलपुर में सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर जाने वाले कांवरियों का सैलाब सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में उमड़ पड़ा। नमामि गंगे घाट से लेकर कच्ची कावड़िया पथ तक हर ओर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आ रही है। सुबह से ही पूरा इलाका बोल बम, हर हर महादेव और बम बम भोले के नारों से गूंज रहा है। कांवरिये गंगाजल भरकर पैदल देवघर की ओर रवाना हो रहे हैं। गंगा घाटों पर नहाने और जल भरने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। एसडीआरएफ की टीम लगातार गंगा घाटों पर निगरानी कर रही है। साथ ही स्थानीय गोताखोरों की मदद से घाटों का भ्रमण कर सुरक्षा इंतजामों को मजबूत किया गया है। अजगैबीनाथ मंदिर परिसर और आसपास के घाटों पर गंगा स्नान करने वालों की भी भीड़ देखी जा रही है। दूर-दराज से आए श्रद्धालु कांवर यात्रा की शुरुआत यहीं से कर रहे हैं।

लाखों शिव भक्तों ने जल भरकर बाबा अजगैबीनाथ में पूजा अर्चना कर देवघर हुए रवाना
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के दूसरे सोमवारी को लेकर अजगैबीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा में लाखों शिव भक्तों ने जल भरकर बाबा अजगैबीनाथ में पूजा अर्चना कर देवघर रवाना हुए। सावन के दूसरे सोमवारी को सुबह से ही बिहार, झारखंड, नेपाल, छत्तीसगढ़, जयपुर और बंगाल सहित अन्य जगहों के लाखों कांवरिया एवं शिव भक्तों ने उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाकर गंगा जल लेकर देवघर रवाना हुए।
बोल बम, हर-हर महादेव के जयकारे लगाकर रवाना हुए कांवरिया
आपको बता दें कि बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारे लगाकर अपनी-अपनी मनोकामनाएं मांगी। कांवरिया ने भी गांग जल लेकर स्थानीय पंडितों के द्वारा गंगा जल को संकल्प करते हुए पूजा पाठ कर बोल बम व हर-हर महादेव के जयकारों के साथ अजगैबीनाथ धाम से यात्रा प्रारंभ कर 105 किलोमीटर दूरी देवघर स्थित बैधनाथ धाम में बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने निकल पड़े। दूसरी सोमवारी को लेकर मंदिर का जाएजा न्यूज 22स्कोप की टीम ने लिया।
यह भी पढ़े : बिहार के जिलों में सावन की पहली सोमवारी के दिन उमड़ा जनसैलाब, बाबा गरीबनाथ धाम में भी जलाभिषेक
संतोष कुमार, राजीव रंजन और श्वेतांबर कुमार झा की रिपोर्ट
Highlights