रामगढ़: रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, रामगढ़ में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। नौवीं कक्षा का छात्र अमोल कुमार (15) प्रार्थना सभा शुरू होने से ठीक पहले अचानक क्लासरूम के बाहर बेहोश होकर गिर पड़ा। घटना से स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। साथी छात्रों के शोर मचाने पर स्कूल प्राचार्य प्रवीण और शिक्षक वहां पहुंचे और अमोल को तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया।
अमोल की स्थिति गंभीर देख उसे रांची रोड स्थित एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन ने तुरंत रामगढ़ थाना और अमोल के परिजनों को दी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक की पुष्टि
रामगढ़ के उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज के निर्देश पर मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया, जिसमें डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. विनोद कुमार पंडित और डॉ. संतोष कुमार शामिल थे। मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमार्टम कराया गया।
सिविल सर्जन डॉ. महालक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, अमोल की मौत हार्ट अटैक से हुई है। आशंका है कि वह पहले से हृदय रोग से पीड़ित था, जिसकी जानकारी परिजनों को नहीं थी और इलाज भी नहीं हो पाया।
स्कूल प्रबंधन और परिजनों में बयानबाज़ी
घटना के बाद स्कूल प्राचार्य प्रवीण ने बताया कि अमोल रोज सुबह जिम जाता था और सोमवार को बिना नाश्ता किए ही स्कूल आया था। तीसरी मंजिल पर क्लासरूम जाते समय वह बेहोश हो गया।
हालांकि अमोल के चाचा राजकुमार कुशवाहा ने इस बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अमोल सुबह नाश्ता कर स्कूल गया था और वह पूरी तरह स्वस्थ था। उन्होंने मौत को संदिग्ध बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।
इस घटना ने स्थानीय लोगों और अभिभावकों के बीच गंभीर चिंता और शोक की लहर पैदा कर दी है।