Seraikela: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 12 IED को बरामद कर किया गया डिफ्यूज

Seraikela: सरायकेला-खरसावां जिले के दलभंगा ओपी क्षेत्र अंतर्गत नीमडीह गांव के पास पहाड़ी इलाके में सुरक्षा बलों ने भाकपा (माओवादी) नक्सली संगठन की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए संयुक्त सर्च अभियान में 1.5 किलोग्राम के 12 केन IED (विस्फोटक उपकरण) बरामद किए गए, जिन्हें मौके पर ही बम निरोधक दस्ते की सहायता से सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया।

Seraikela: गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक, सरायकेला-खरसावां को मिली गुप्त सूचना के अनुसार, नक्सलियों द्वारा वर्षों पहले सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से ये गोलाबारूद इलाके में छुपा कर रखे गए थे। इस सूचना के आलोक में झारखंड पुलिस, झारखंड जगुआर, और एसएसबी-26 बटालियन की संयुक्त टीम गठित की गई।

Seraikela: जंगल और पहाड़ी क्षेत्रों में व्यापक सर्च अभियान

दिनांक 22 जुलाई 2025 को संयुक्त बलों ने नीमडीह के आसपास जंगल व पहाड़ी क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा पूर्व में डम्प किए गए केन बम बरामद किए गए। बरामद सभी 12 केन IED बम को सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थल पर ही बम डिस्पोजल स्क्वाड की मदद से निष्क्रिय किया गया। पुलिस ने आगे की विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img