पटना: पटना की Mayor सीता साहू के बेटे पर एफआईआर दर्ज करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां Mayor सीता साहू ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख राजनीतिक साजिश के तहत परिवार को परेशान करने की बात कही है तो दूसरी तरफ गुरुवार को उनके समर्थन में एक बार फिर स्थानीय व्यवसायी सड़क पर उतर आये। लोगों ने कहा कि यह कार्रवाई अवैध और राजनीति से प्रेरित है।
यह भी पढ़ें – बिहार की सरकार है अहंकारी, NSUI के मार्च के दौरान लाठीचार्ज पर पप्पू-कन्हैया ने कहा…
शिशिर कुमार ने चुनाव लड़ने की बात कही थी और यही वजह है कि उनके विरुद्ध साजिश के तहत मामला दर्ज कराया गया है। शिशिर कुमार के समर्थकों ने कहा कि यह सारा विवाद नगर आयुक्त की मनमानी और राजनीतिक षड्यंत्र का परिणाम है। शिशिर कुमार ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है, जो कुछ लोगों को रास नहीं आ रही। समर्थकों ने दो टूक कहा है कि Mayor पुत्र को फंसाने की साजिश हो रही है, लेकिन वे चुनाव जरूर लड़ेंगे और जनता का आशीर्वाद उनके साथ है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- महिला ने खा ली पति की जीभ फिर…, लोगों ने कहा…
पटना से उमेश चौबे की रिपोर्ट