शेखपुरा: ‘भागते हो यहां से, चीर दूंगा…, यह शब्द किसी गुंडे मवाली का नहीं बल्कि समाज को सभ्य और शिक्षित बनाने वाले एक शिक्षक का है। शिक्षक के यह बोलते हुए एक वीडियो भी बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया और शिक्षक को कॉलेज से हटाने की मांग करने लगे। मामला शेखपुरा के रामाधीन महाविद्यालय का है जहां यूजी सेमेस्टर 1 में नामांकन के लिए दस्तावेज सत्यापन का काम किया जा रहा है।
सत्यापन के दौरान हिंदी के प्रोफेसर योगेन्द्र कुमार के द्वारा कई छात्रों से अभद्र व्यवहार की शिकायत मिल रही थी जिससे छात्रों में आक्रोश बढ़ता जा रहा था। मामले में छात्र राजद के विश्वविद्यालय महासचिव आलोक कुमार ने बताया कि छात्र शिकायत कर रहे थे कि अपर आईडी नहीं होने की वजह से दस्तावेज सत्यापन नहीं किया जा रहा है साथ ही हिंदी के एक प्रोफेसर अभद्र व्यवहार भी कर रहे हैं। शिकायत के बाद जब हम महाविद्यालय में पहुंच कर उक्त प्रोफेसर से बात करने की कोशिश की तो वे आग बबूला हो उठे और कहा कि ‘भागते हो यहां से या.., चीर दूंगा’।
यह भी पढ़ें – दुल्हन की मांग भर रहा था दूल्हा तभी पहुंची पुलिस और दोनों को ले आई थाना
उन्होंने कहा कि प्रोफेसर के द्वारा यह कहे जाने का वीडियो भी हमारे पास मौजूद है। उन्होंने बताया कि प्रोफेसर के विरुद्ध दर्जनों छात्रों ने शिकायत की है कि वे अभद्र व्यवहार करते हैं और महाविद्यालय प्रबंधन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। ऐसे लोगों की जरूरत शिक्षा के मंदिर में नहीं है। जिस इंसान को अनुशासन का पाठ पढ़ाना चाहिए वह खुद ही अनुशासनहीन बन छात्रों के साथ गुंडे जैसा व्यवहार कर रहे हैं। मैं महाविद्यालय प्रबंधन से इन्हें हटाये जाने की मांग करता हूं। इसके साथ ही छात्र राजद के जिलाध्यक्ष अपने साथ कई छात्रों के साथ महाविद्यालय पहुंचे और वहां जम कर हंगामा किया।
छात्रों ने महाविद्यालय प्रबंधन को 24 घंटे का वक्त देते हुए कहा कि अगर 24 घंटे में इस प्रोफेसर को नहीं हटाया गया तो आंदोलन और भी उग्र होगा। जिलाध्यक्ष ने कहा है कि एक प्रोफेसर की जिम्मेदारी स्वयं अनुशासित और आदर्श बनना समय का पालन करना और स्वयं एक आदर्श आचरण प्रस्तुत करना होता है, लेकिन इनकी हरकत शर्मनाक है। इनके उपर अगर कारवाई नहीं होती है तो महाविद्यालय के द्वार पर हमलोग धरने पर बैठ जाएंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- मुंगेर के कच्ची कांवरिया पथ पर उतरा ऑपरेशन सिंदूर वाला ब्रह्मोस, लगने लगे ‘भारत माता की जय’ के नारे
शेखपुरा से चंदन कुमार की रिपोर्ट