अररिया : एसपी कार्यालय और आवास सहित नगर थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर अहले सुबह बस स्टैंड रोड केनरा बैंक के सामने स्थित एसबीआई के एटीएम सेंटर को गैस कटर से काटकर लूटने का असफल प्रयास किया गया। एसबीआई के मुख्य कंट्रोल रूम में अहले सुबह साढ़े तीन बजे एटीएम को गैस काटने का फुटेज देखने के बाद कंट्रोल रूम से मकान मालिक मृगेंद्र मणि को फोन कर सूचना दी गई। जिसके बाद मकान मालिक के द्वारा नगर थाना पुलिस समेत एसपी सहित अन्य अधिकारियों और मित्रों को फोन करके सूचना दी गई।
अर्टिगा गाड़ी से आया था चोर, पूर्णिया की ओर भागने में रहा सफल
आपको बता दें कि मकान मालिक ने जिस समय फोन किया था, उस समय एसबीआई कंट्रोल रूम का दावा है कि अज्ञात चोर गैस कटर से एटीएम काटने का प्रयास किया गया। पुलिस की गश्ती गाड़ी समेत पुलिस के त्वरित एक्शन नहीं लेने के कारण पुलिस के पहुंचने से ठीक पहले अज्ञात चोरों को आभास मिलने पर चोर मौके से फरार हो गए। चोर अर्टिगा गाड़ी से एटीएम चोरी करने पहुंचा था और एटीएम मशीन को करीबन आधा काट लिया था। पुलिस का कहना है कि अर्टिगा गाड़ी से चोर आया था और चांदनी चौक मुख्य बाजार होते हुए पूर्णिया की ओर फरार हो गया।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : CSP संचालक व कारोबारी से अपराधियों ने की लूट, पुलिस ने करायी Live सरेंडर
मंटू भगत की रिपोर्ट
Highlights