जहानाबाद : जहानाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के फिदा हुसैन रोड में शुक्रवार की बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा एक बंद पड़े घर में नगद सहित लाखों रुपया के सामान की चोरी कर ली। घटना की सूचना परिजनों के द्वारा नगर थाना को दी गई। नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।
जिनकी कमरे में चोरी हुई है वह हमारे रिश्तदार है और वो विदेश में रहा करते हैं – परिजन
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि जिनकी कमरे में चोरी हुई है, वह हमारे रिश्तदार है और वो विदेश में रहा करते हैं। उसकी पत्नी अपने मायके चली गई है। जिसके कारण घर बंद पड़ा था। हमलोग पास के ही कमरे में रहते हैं। लेकिन बीती रात लाइन अधिक कटने की वजह से हम लोग दूसरे घर में सोने चले गए थे। सुबह जब हम लोग आए तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ और सारा सामान बिखरा पड़ा है। इसकी जानकारी हमनेअपने भाई को फोन करके दी। उन्होंने बताया कि घर में नगद सहित काफी जेवरात थे। नगद सहित लाखो रुपए की चोरी हुई है। फिलहाल परिजन द्वारा नगर थाना में आवेदन दी गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : SP कार्यालय से महज 2 सौ मीटर की दूरी पर SBI के ATM से चोरी करने का प्रयास रहा असफल
मुजफ्फर ईमाम की रिपोर्ट
Highlights