Sunday, July 27, 2025

Latest News

Related Posts

DM ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप, 2 अनाधिकृत एंबुलेंस सहित 5 दलाल गिरफ्तार

सुपौल : सुपौल जिले के जिलाधिकारी सावन कुमार द्वारा शनिवार सुबह करीब 10 बजे सुपौल सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। जहां डीएम द्वारा अस्पताल के विभिन्न वार्डो, दवाई काउंटर और अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अस्पताल में अनावश्यक घूम रहे पांच संदिग्ध व्यक्ति को गहन पूछताछ के लिए पुलिस को सुपुर्द किया गया। वहीं अस्पताल गेट पर लगे दो अनाधिकृत निजी एंबुलेंस और दो कार को भी सदर पुलिस के हवाले किया गया। जबकि अस्पताल परिसर में लगे मोटर साइकिल का चलान काटने का निर्देश दिए।

DM ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप, 2 अनाधिकृत एंबुलेंस सहित 5 दलाल गिरफ्तार

शिकायत मिली थी कि सदर अस्पताल में कुछ दलाल सक्रिय हैं – जिलाधिकारी सावन कुमार

निरीक्षणोपरांत जिलाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि शिकायत मिली थी कि सदर अस्पताल में कुछ दलाल सक्रिय हैं। कुछ निजी एंबुलेंस चालकों द्वारा मरीजों का शोषण किया जा रहा है। जिस शिकायत पर आज निरीक्षण किया गया। जहां अस्पताल परिसर में बेवजह इधर-उधर घूमने वाले को भी रोक टोक कर पूछा गया कहां से आए हो क्या करने आए हो। इसी क्रम में पांच संदिग्ध लड़का, एक एंबुलेंस ड्राइवर, दो निजी एंबुलेंस और दो कार को सदर थाना पुलिस के हवाले किया गया। वहीं अस्पताल के डॉक्टर या स्टाफ सभी को अपने ड्रेस में रहने का आदेश दिया और कहा कि इस बार हम सभी स्टाफ को दिशा निर्देश देकर छोड़ रहे हैं। अगले बार बिना ड्रेस में रहने वाले स्टाफ पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : बेतिया पुलिस लाइन के सभागार में 76वां वन महोत्सव का शुभारंभ…

अजय कुमार की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe