पटना: दानापुर पुलिस ने बीती रात लूटपाट की योजना बने रहे 5 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी दानापुर थाना क्षेत्र में लूटपाट करने की योजना बना रहे हैं जिसके बाद पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, पिस्टल का एक मैग्जीन, 11 जिंदा कारतूस समेत तीन मोबाइल बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें – मां के प्रेमी ने गला दबा युवक की कर दी हत्या, पुलिस…
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान साहिल कुमार, रोहित कुमार उर्फ़ कल्लू एसपी, राज कुमार, गोलू कुमार और रौशन कुमार के रूप में की गई। गिरफ्तार सभी अपराधियों की उम्र 18 से 21 वर्ष के बीच है। पुलिस ने जब गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की तो उसने बताया कि बेउर जेल में बंद उसके आका के निर्देश पर वे लोग लूटपाट करने के लिए योजना बना रहे थे। फ़िलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें– आरक्षण वर्गीकरण में नीतीश पीछे हटे, मांझी ने कहा ‘राज्य की सरकार…’
पटना से पृथ्वी कुमार की रिपोर्ट