पटना: राजधानी पटना के खगौल में डीएवी स्कूल के सामने हुई हत्याकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। मृतक की पत्नी ने ही अपने ड्राईवर और अन्य शूटर को सुपारी देकर हत्या करवाई थी। घटना के संबंध में खगौल थाना के अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस ममले की छानबीन में जुट गई थी। पुलिस दबिश के कारण हत्या में शामिल दोनों शूटर विजेंद्र उर्फ़ वीरेंद्र और रोहित कुमार उर्फ़ रौशन कुमार ने 14 जुलाई को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।
यह भी पढ़ें – CCCC 13.0 की धमाकेदार शुरुआत, DPS पटना ने मारी बाजी
कोर्ट से दोनों शूटर को रिमांड पर लेकर जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक अजीत कुमार की पत्नी रीता सिन्हा ने ही अपने ड्राईवर मंशु कुमार के द्वारा हमलोग 10 लाख रूपये की सुपारी दी थी। हमलोगों ने 3 दिन रेकी की और फिर 6 जुलाई को हत्या कर दी। हत्या के बाद हमें 3 लाख रूपये थे जो हमने आपस में बांट लिया था। पुलिस ने दोनों शूटर की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल, कारतूस, मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद कर लिया है
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें– सीतामढ़ी में बच्चों के लिए निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन, दी गई दवाइयां भी…
पटना से पृथ्वी कुमार की रिपोर्ट