Pakur Crime : पाकुड़ जिले में पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया है। नगर थाना क्षेत्र के शहरकोल बाईपास रोड पर दो अज्ञात बदमाशों द्वारा छिनतई के प्रयास के दौरान गोली चलाने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान बिहार के पटना निवासी के रूप में हुई है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
Pakur Crime : देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस पर एसपी निधि द्विवेदी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने तत्परता दिखाते हुए शहरकोल बाईपास इलाके में छापेमारी की और एक आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। एसपी निधि द्विवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस कार्रवाई की जानकारी दी और बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है, जिससे कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। वहीं, फरार आरोपी की तलाश के लिए सघन छापेमारी की जा रही है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी के आपराधिक नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
ये भी जरुर पढ़ें+++++
Jamtara Crime : सीएसपी लूटकांड का खुलासा: दो अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा और ₹7000 नकद बरामद
Palamu : जहरीली खुखड़ी खाने से कई लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती…
भैरव सिंह की गिरफ्तारी पर भड़के Babulal Marandi कहा-हिंदू नेताओं को फंसाने में जुटी हेमंत सरकार…
Hazaribagh : पत्नी ने फांसी के फंदे पर लटकाकर मार डाला-परिजनों ने आरोप लगाते हुए कर दिया…
Bokaro : उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद…
Dhanbad : वासेपुर दोहरा हत्याकांड: सद्दाम अंसारी और उसके तीन भाइयों को उम्रकैद, कोर्ट का बड़ा फैसला
Highlights