कटिहार : कटिहार जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मामूली भोजन विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया कि एक पिता ने अपने ही बेटे की जान ले ली। घटना मनोहरपुर पंचायत अंतर्गत गोलाघाट गांव की है, जहां घर में खाना खाने को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने खून-खराबे का रूप ले लिया। मृतक की पहचान संजीव उरांव के रूप में हुई है, जो आरोपी पिता जवाहर लाल उरांव का बेटा था।
घर में भोजन को लेकर दोनों के बीच हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि घर में भोजन को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। इसी दौरान संजीव शराब के नशे में था और बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में तमतमाए पिता ने घर में ही रखे डंडे से संजीव पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। पिटाई इतनी बेरहमी से की गई कि संजीव की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना मनिहारी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी पिता जवाहर लाल उरांव को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।
प्रथम दृष्टया यह पारिवारिक विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है – DSP विनोद कुमार
मनिहारी अनुमंडल डीएसपी विनोद कुमार ने पूरे मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया यह पारिवारिक विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहन जांच कर रही है और आरोपी पिता से पूछताछ जारी है। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। ग्रामीण भी हैरान हैं कि आखिर एक पिता अपने ही बेटे के साथ इतनी बेरहमी कैसे कर सकता है। पुलिस अब मामले में चार्जशीट तैयार करने की प्रक्रिया में जुटी है।
यह भी देखें :
खाकी का कहर, चोरी के शक में युवक को पीट-पीटकर किया लहूलुहान
कटिहार में कानून के रखवालों ने ही इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं। मामला कोढ़ा थाना क्षेत्र का है, जहाँ बसगढ़ा के रहने वाले मिथुन कुमार को मोबाइल चोरी के शक में पुलिस ने देर रात घर से उठा लिया और थाने ले जाकर ऐसा तांडव मचाया कि सुनकर रूह कांप जाए। मिथुन की बहन नीलू देवी ने कटिहार के एसपी से शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है।

आरोप है कि SI विक्रम और SI मुन्ना ने न सिर्फ मिथुन को बेरहमी से पीटा
उनका आरोप है कि कोढ़ा थाना में पदस्थापित एसआई विक्रम विवेक और एसआई मुन्ना ओझा ने न सिर्फ मिथुन को बेरहमी से पीटा, बल्कि पीठ के साथ-साथ चुतर तक लाल कर दिया। लाठियों और डंडों से की गई पिटाई के बाद हालत ऐसी हो गई कि जेल में रहते हुए ही उनकी तबीयत बिगड़ गई। जेल प्रशासन ने आनन-फानन में मिथुन को कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ वो जिंदगी और इंसाफ की जंग लड़ रहे हैं।
RLM के जिलाध्यक्ष उमाकांत आनंद भी मैदान में उतरे
उधर, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के जिला अध्यक्ष उमाकांत आनंद भी मैदान में उतर गए हैं। उन्होंने एसपी से दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। कटिहार के एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का भरोसा तो दिलाया है, लेकिन अब देखना होगा कि वर्दी वालों के इस बर्बर खेल पर सिस्टम कितना नकेल कसता है। अब सवाल ये है, क्या खाकी के पीछे छिपे खूंखार को सजा मिलेगी या फिर यह भी एक और फाइल बंद मामला बन जाएगा।
यह भी पढ़े : श्रावणी मेला क्षेत्र के पास बुजुर्ग की हत्या, पूर्व मुखिया समेत 3 गिरफ्तार
रतन कुमार की रिपोर्ट
Highlights