आरा : भोजपुर जिले के गड़हनी एवं आयर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में स्थित भेड़री पुल के समीप ट्यूशन से घर वापस लौट रही है छात्र बनास नदी में गिर गई। घटना को लेकर गांव में आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। वहीं दो दिनों के उसकी लगातार खोजबीन करने के बाद भी रविवार की शाम तक छात्रा का कोई पता नहीं चल पाया है।
लापता छात्रा आयर इचरी गांव निवासी संजू कुमारी है
जानकारी के अनुसार, लापता छात्रा आयर इचरी गांव निवासी नागेंद्र सिंह की 19 वर्षीया पुत्री संजू कुमारी है। वह बीए पार्ट वन की छात्रा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की शाम वह गड़हनी बाजार स्थित कोचिंग पढ़ने गई थी। कोचिंग से पढ़कर जब वह घर वापस लौट रही थी। उसी दौरान भेड़री पुल के समीप पैर फिसल जाने से वह बनास नदी में गिर गई।
यह भी पढ़े : बिहार में बारिश से लोगों का हाल बेहाल, न्यू अंसार नगर मोहल्ला जलमग्न, जुगाड़ नाव बना शहर…
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights