Sunday, September 28, 2025

Related Posts

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

Desk. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित आवास को लेकर मिली बम से उड़ाने की धमकी की सूचना से हड़कंप मच गया। जैसे ही यह कॉल पुलिस आपातकालीन नंबर 112 पर पहुंची, सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं और इलाके की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। हालांकि, जांच के बाद यह धमकी झूठी निकली और पुलिस ने कॉल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

बम की धमकी देने वाला गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, यह कॉल नागपुर के सक्करदरा इलाके से किया गया था। आरोपी की पहचान उमेश विष्णु राउत के रूप में हुई है, जो तुलसी बाग रोड स्थित विमा दवाखाना के पास का निवासी है। वह एक देशी शराब की दुकान पर काम करता है। मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग की मदद से पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लिया और बाद में क्राइम ब्रांच द्वारा औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।

प्राथमिक जांच में झूठी निकली धमकी

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया कि बम की कोई वास्तविक मौजूदगी नहीं थी। आरोपी की मानसिक स्थिति और कॉल के पीछे की मंशा की जांच की जा रही है। इसके बावजूद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज की है और पूछताछ जारी है।

देशभर में बढ़ रहे हैं झूठी बम धमकियों के मामले

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में देश के कई हिस्सों में बम की झूठी धमकियों की घटनाएं सामने आई हैं। स्कूलों, अस्पतालों, हवाई अड्डों और अन्य सार्वजनिक स्थानों को लेकर ऐसी अफवाहें फैलाई गई हैं। हालांकि ये अधिकतर धमकियां फर्जी साबित हुई हैं, फिर भी पुलिस हर सूचना पर ऐहतियातन कार्रवाई कर रही है।

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe