Advertisment
Monday, October 13, 2025
Loading Live TV...

Latest News

RJD के 2 विधायक विभा देवी व छोटे लाल राय ने थामा JDU का हाथ

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला जारी है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दो विधायक ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) का दामन थाम लिया। परसा विधायक छोटे लाल राय और नवादा विधायक विभा देवी जदयू में शामिल हो गईं। बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने दोनों को पार्टी में शामिल कराया। रजौली से राजद विधायक प्रकाश वीर कल यानी 14 अक्टूबर को जदयू ज्वाइन करेंगे। बता दें कि ये तीनों विधायक कल ही राजद पार्टी से इस्तीफा दिया था। कुछ दिन पहले वीभा देवी और प्रकाश वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के...

Dhanbad: पुलिस को मिली सफलता, प्रिंस खान गिरोह के 12 अपराधियों को किया गिरफ्तार

Dhanbad: धनबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। भगोड़े अपराधी प्रिंस खान गिरोह के 12 सदस्यों को पुलिस ने हथियार, बम और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। धनबाद एसपी प्रभात कुमार ने अपने कार्यालय सभागार में प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में सक्रिय संगठित आपराधिक नेटवर्क को गहरा झटका लगा है।Dhanbad: पुलिस को मिली सफलता प्रिंस खान गुर्गे के सैफी उर्फ मेजर धनबाद के विभिन्न व्यवसायियों को फोन कर लगातार रंगदारी की मांग और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इन अपराधियों के आर्थिक स्रोतों का पता लगाने, शूटरों एवं...

Hazaribagh: हार्डकोर नक्सली सुनील गंझू गिरफ्तार, 42 मामलों में था वांछित

Hazaribagh: पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हार्डकोर माओवादी और पूर्व जोनल कमांडर सुनील गंझू को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ 42 आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। झारखंड का “टेरर” कहा जाने वाला यह दुर्दांत नक्सली बेलतू नरसंहार जैसे चर्चित कांड में भी शामिल था, जिसमें 13 ग्रामीणों की निर्मम हत्या की गई थी।Hazaribagh: एसपी ने बताया एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना पर जोराकाट इलाके में छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर एक संदिग्ध को पकड़ा, जिसने पूछताछ में अपना नाम सुनील गंझू बताया। वह मूल रूप से चतरा...

सेवानिवृत्त क्लर्क के घर में अज्ञात चोरों ने की चोरी, घर में सो रहे पति-पत्नी को बंधक बनाकर घुसे थे 4 चोर

नौबतपुर : पटना जिले के नौबतपुर में एक बार फिर चोरों के दल ने पुलिस के गश्त पर सवाल उठाए है। जहां रविवार की रात्रि नौबतपुर थाना क्षेत्र के जमलपुरा गांव में एमडी कॉलेज के सेवानिवृत क्लर्क सचिंद्र सिंह के घर में चोरों ने लगभग चार लाख के गहने और 50 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गए। घटना उस वक्त हुई जब घर में केवल सचिंद्र सिंह और उनकी जया देवी पत्नी थी।

DIARCH Group 22Scope News

घर में घुसते ही पहले पति-पत्नी को बनाया बंधक, फिर की चोरी

आपको बता दें कि अज्ञात चार की संख्या में चोर घर के अंदर घुसते हैं और सबसे पहले पति पत्नी को बंधक बना लेते हैं। घर में रखें लगभग चार लाख के गहने के साथ ही 50 हजार नगद लेकर निकल गए। यहां तक की सचिंद्र सिंह की पत्नी के गले में मंगलसूत्र को भी कर लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने सुबह में इसकी जानकारी पुलिस और अपने परिवारजनों को दी। जिसके बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।

यह भी देखें :

रात लगभग एक बजे घर में घुसे थे चोर – पीड़ित जया देवी

इधर, जया देवी ने बताया कि लगभग रात के एक बजे चार लोग घर में आते हैं और पहले हम दोनों को बंधक बना लेते हैं। घर में रखे बख्शा और गोदरेज में रखे बेटी के लिए लगभग चार लाख के गहने और 50 हजार रुपए लेकर निकल गए। साथ ही मेरे गले में मंगलसूत्र को लेकर फरार हो गए। घर में केवल हम ही दोनों थे। बेटा और बहू बाहर में रहते हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद सभी लोग आए हैं। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि इस संबंध में महिला के द्वारा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। फिलहाल एफएसएल की टीम घटनास्थल पहुंच चुकी है और चोरों की पहचान में पुलिस की टीम लगी हुई है।

यह भी पढ़े : बैटरी चोरी के आरोप में लोगों ने बिजली के पोल में बांधकर युवक की जमकर की पिटाई

अवनीश कुमार की रिपोर्ट

Related Posts

RJD के 2 विधायक विभा देवी व छोटे लाल राय ने...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला जारी है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दो विधायक ने जनता...

राजद विधायक, कांग्रेस विधायक व पूर्व सांसद ने ग्रहण की BJP...

पटना : बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज आयोजित मिलन समारोह में राजद के निवर्तमान विधायक संगीता कुमारी और कांग्रेस निवर्तमान विधायक सिद्धार्थ सौरभ,...

चुनावी बिगुल फूंके तेज प्रताप, जारी की पहली लिस्ट, महुआ से...

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल व विधायक तेज प्रताप यादव ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है।...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel