रामगढ़: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा में 5 अगस्त को उनका अंतिम संस्कार होना है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उनके समर्थकों, राजनीतिक नेताओं और सरकारी अधिकारियों के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या को देखते हुए रामगढ़ जिला प्रशासन ने रिलायंस जिओ इन्फोकॉम लिमिटेड को सेल ऑन व्हील्स (COW) सिस्टम के तहत नेटवर्क सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया।
प्रशासन की पहल पर 5 अगस्त की सुबह 10 बजे तक नेमरा में तेज गति वाली इंटरनेट सेवा उपलब्ध करा दी जाएगी। इससे मीडिया कवरेज, प्रशासनिक समन्वय और आपात सेवाओं को बेहतर बनाने में सहायता मिलेगी।
इधर, शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को रांची से नेमरा ले जाते समय स्वास्थ्य सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी गई है। सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि एक एंबुलेंस में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम भी साथ रवाना होगी ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।