रांची: रांची रेल मंडल के बानो स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। ज़ोनल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC) के सदस्य अरुण जोशी ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर इस मांग को दोहराया है।
जनजातीय बहुल क्षेत्र की है बुनियादी जरूरत
अरुण जोशी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि बानो एक जनजातीय बहुल क्षेत्र है, जो घने जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है। यह क्षेत्र सामाजिक, भौगोलिक और आर्थिक दृष्टि से अत्यंत पिछड़ा है। यहां के निवासी शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार के लिए रांची, राउरकेला जैसे शहरों पर निर्भर हैं। ऐसे में परिवहन के पर्याप्त साधन न होने से क्षेत्रवासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग
जोशी ने कहा कि कई महत्वपूर्ण ट्रेनें बानो स्टेशन से होकर गुजरती हैं, लेकिन इनमें से किसी का भी ठहराव यहां नहीं है। उन्होंने मांग की है कि निम्नलिखित ट्रेनों का ठहराव बानो स्टेशन पर सुनिश्चित किया जाए:
ट्रेन संख्या 15027/15028 मौर्य एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
ट्रेन संख्या 02831/02832 भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
ट्रेन संख्या 18105/18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक)
इन ट्रेनों के ठहरने से स्थानीय जनता को न केवल यात्रा की सुविधा मिलेगी, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी।
रेल कार्य के कारण जम्मू तवी एक्सप्रेस का गंतव्य बदला गया
वहीं दूसरी ओर, रेल विभाग ने जानकारी दी है कि संबलपुर स्टेशन के अंतर्गत यार्ड री-मॉडलिंग कार्य के चलते नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत ट्रेन संख्या 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस (वाया रांची) आगामी बुधवार को रेंगाली स्टेशन तक ही पहुंचेगी।