Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

जेल से बाहर आए अनंत सिंह, नीतीश कुमार को लेकर कह दी बड़ी बात…

पटना: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह आज जेल से बाहर आ गए। जेल से बाहर आने के बाद उनके समर्थकों में काफी खुशी देखी जा रही है। जेल से बाहर आते ही अनंत सिंह अपने पुराने अंदाज में गरजे और जब पत्रकारों ने बाहर आने की बात पूछी तो अपने ठेठ अंदाज में कहा कि जब न्याय मिल गया तो भीतर रहें, इसमें पूछना की है। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी उन्होंने कहा कि चुनाव है तो लड़ेंगे। अभी नीतीश कुमार और 25 वर्ष तक मुख्यमंत्री रहेगें। नीतीश कुमार ने क्या कमी की है हर क्षेत्र में बिजली, पानी, रोड, नाला, खाना सब दिया है।

बता दें कि पंचमहला थाना क्षेत्र में फायरिंग मामले में अनंत सिंह जेल में बंद थे जिन्हें मंगलवार को जमानत मिल गई थी। जमानत की कॉपी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए जाने के बाद वे बुधवार को जेल से बाहर आ गए जबकि इस मामले में विरोधी गुट का सोनू अभी भी जेल में है जबकि मोनू फरार है। बता दें इस मामले में अनंत सिंह ने खुद ही कोर्ट में सरेंडर कर दिया था जिसके बाद से वे जेल में बंद थे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   शराब तस्करों के हमले में ASI जख्मी, छापेमारी के लिए पहुंची थी पुलिस…

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe