पालीगंज : पालीगंज अनुमंडल के खीरीमोर थाना क्षेत्र के कोडीहरा गांव में बीते 2019 में नक्सली संगठन के द्वारा रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी मांगने के मामले में वर्षो से फरार कुख्यात नक्सली को पटना एसटीएफ और पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली की पहचान गया जिला निवासी रामानंद बिंद के रूप में हुई है।
कंपनी के मालिक विवेक के द्वारा थाने में नक्सली संगठन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था – पटना पश्चिम सिटी SP
इधर पूरे मामले पर पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि वर्ष 2019 में खीरीमोर थाना क्षेत्र के बिहार गांव में रोड कंस्ट्रक्शन में लगे जेसीबी को आगे हमारे नक्सली संगठन के द्वारा किया गया था। साथ ही कंस्ट्रक्शन मालिक से पर्चा चिपका कर लागू की रंगदारी मांगी गई थी। इसके बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक विवेक सिंह के द्वारा थाने में नक्सली संगठन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
जहां पुलिस ने पूर्व में इस मामले में तीन नक्सली को गिरफ्तार किया था। नक्सली को गया जिला से गिरफ्तार किया गया है। रामानंद बिंद के ऊपर खिरीमोर थाना में पूर्व में दो मामले दर्ज हैं। सभी मामलों में फरार चल रहा था। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार नक्सली का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
यह भी पढ़े : पुलिस व SSB की कार्रवाई में 7 सालों से फरार कुख्यात नक्सली रविंद्र भोक्ता गिरफ्तार
अवनीश कुमार की रिपोर्ट
Highlights