Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

जहानाबाद मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूबे 4 बच्चे

Jehanabad- मूर्ति विसर्जन के दौरान दरधा नदी में 4 बच्चों के डुबने की खबर आयी है. आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से 3 बच्चे को सुरक्षित निकाला गया है. एक बच्चे की तलाश जारी है.

बताया जाता है कि इंडियन पब्लिक स्कूल के बच्चे शहर के आदर्श नगर मोहल्ले के समीप दरधा नदी में सोमवार को सरस्वती माता का मूर्ति का विसर्जन कर गए थे. लेकिन 4 बच्चे गहरे पानी में चले गए, स्थानीय लोगों के सहयोग से तीन सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि एक बच्चा हिमांशु कुमार को अब तक नहीं निकाला जा सका है.

गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश जारी है. घटना की सूचना पर नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर  पहुंच बचाव कार्य में लगी हुई है.

बताया जाता है कि हिमांशू इंडियन पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था, विद्यालय में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था, सोमवार को उसका विसर्जन था, इसी के दौरान हादसा का शिकार हो गया. घटनास्थल पर लोग विद्यालय के संचालक पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं, लोगों का कहना है कि संचालक द्वारा सही ढंग से बच्चों को मार्गदर्शन नहीं किया गया, इसी के कारण हिमांशु दुर्धटना का शिकार हो गया.

रिपोर्ट- गौरव सिन्हा 

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe