बिहार कैबिनेट की आज होगी बैठक, लिए जाएंगे कई बड़े निर्णय

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में आज यानी बुधवार को कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। यह बैठक शाम चार बजे मंत्रिमंडल सचिवालय में आयोजित की जाएगी। आमतौर पर कैबिनेट की बैठकें मंगलवार को होती हैं, लेकिन इस बार यह बुधवार को रखी गई है, जिस पर विपक्ष से लेकर आम जनता तक सबकी नजर है।

DIARCH Group 22Scope News

लग सकती अहम एजेंडों पर मुहर

माना जा रहा है कि इस बैठक में कई बड़े और अहम एजेंडों पर मुहर लग सकती है। पिछले कैबिनेट की बैठक में 36 एजेंडों को मंजूरी मिली थी। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिसमें जनता के हित में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इस बैठक में उन मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है, जिनका सीधा असर राज्य की जनता पर पड़ेगा। सूत्रों के अनुसार, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा, विकास परियोजनाओं और प्रशासनिक सुधारों से संबंधित एजेंडों पर भी फैसला हो सकता है।

यह भी देखें :

बैठक के फैसलों का इंतजार

यह बैठक राज्य सरकार की नीतियों और प्राथमिकताओं को स्पष्ट करेगी। खासकर तब जब चुनाव नजदीक हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी टीम इस बैठक के जरिए जनता के बीच अपनी छवि को और मजबूत करने की कोशिश कर सकती है। सभी को बेसब्री से इस बैठक के फैसलों का इंतजार है।

यह भी पढ़े : नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 36 एजेंडों पर लगी मुहर

विवेक रंजन की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img