Monday, August 18, 2025

Related Posts

PM ने बिहार में किया काफी विकास, कांग्रेस-राजद पर भी किया हमला…

गया जी: गया जी में 22 अगस्त को प्रस्तावित PM नरेंद्र मोदी की आगमन की तैयारी की समीक्षा को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय गया जी पहुंचे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि PM नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए 3 लाख करोड़ रुपए अतिरिक्त राशि दिए। उन्होंने बाढ़, पुनौराधाम, यहां तक कि गया जी में कॉरिडोर बनाकर कई सर्किट यहां से गुजरेगी तमाम विकास कर रही है PM का काम दिखता है।

उन्होंने बिहार के नवयुवकों के पलायन के मुद्दे पर बताया कि बिहार से नौजवानों का प्लान में निश्चित रूप से कमी आई है। मनरेगा के माध्यम से रोजगार मजदूरों को मिला है। मुद्रा लोन के माध्यम से कई लाख लोन दिए गए हैं। फूड प्रोसेसिंग, सड़क निर्माण, बिजली, अस्पताल, एमएसएमई के तहत छोटे रोजगार वह दुकान खुलवाकर बेरोजगारी दूर किया जा रहा है। कांग्रेस द्वारा मतदाता पुनरीक्षण पर चोरी के आरोप पर उन्होंने कहा कि जो चोरी से फर्जी मतदाता बन गए हैं, केवल उनका नाम काटा गया है।

यह भी पढ़ें – राहुल की यात्रा पर सम्राट का निशाना, कहा ‘दो मौसेरे भाई मिले हैं और अब…’

कांग्रेस घुसपैठियों को बुलाकर वोट लेते रहे हैं, आज घुसपैठियों का नाम काटा जा रहा है तो कैसा उनका विरोध उन्हें क्यों दर्द हो रहा है। रोहिंग्या और बांग्लादेशी बिहार के नौजवानों की हक मार रहे हैं। उन्होंने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि अब उनके राज्य में चारा, अलकतरा, दूध, वर्दी की चोरी घोटाले की पहाड़ खड़ा कर दिया गया था। अपहरण का उद्योग खड़ा हो गया था। अपराधी मंत्री के आवास में रहते थे। एनडीए ने चोर भगा कर राज्य में विकास किया।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   बिहार में खेल का एक और बड़ा आयोजन, CM ने शुभंकर अनावरण के साथ ही ट्रॉफी गौरव यात्रा का किया शुभारंभ

गया जी से आशीष कुमार की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe