Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

मतदाताओं को MDV बतायेगा इवीएम और वीवी पैट के बारे में, डीएम ने रवाना किया…

पश्चिम चंपारण: भारत निर्वाचन आयोग एवं बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने जिला अंतर्गत सभी नौ विधान सभा क्षेत्रो के लिए कुल 11 मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन (MDV) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन (MDV) जिले में स्थित प्रत्येक मतदान भवनों (PSL), निर्वाचक साक्षरता क्लबों आदि में भ्रमण कर मतदाताओ को EVM के माध्यम से अपना मत प्रयोग करने हेतु जागरुक करेंगे। यह कार्य पश्चिम चंपारण जिले में दिनांक 18.08.2025 से प्रारंभ होगा।

इसका परिचालन जिले के सभी नौ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 1631 मतदान भवनों में किया जाएगा। इस कार्य हेतु कुल 11 MDV चलाये जाने की योजना है, 01-वाल्मीकिनगर एवं 02-रामनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 2-2 एवं शेष विधान सभा क्षेत्रो के लिए 1-1 MDV का परिचालन किया जायेगा। रोस्टर अनुसार अगले 27 दिनों के अंदर सभी मतदान केन्द्रों पर प्रदर्शन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की तिथि घोषित करने के तुरंत बाद यह प्रदर्शन रोक दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – त्योहारों पर घर लौटना होगा आसान, CM की घोषणा पर BSRTC ने किया अमल…

मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन (MDV) का मुख्य उद्देश्य आम जनता को ईवीएम और वीवीपैट के प्रयोग एवं कार्यप्रणाली से प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना है, ताकि मतदान प्रक्रिया को लेकर किसी प्रकार की भ्रांतियां दूर हों और मतदाता आत्मविश्वास के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इस पहल का एक विशेष उद्देश्य प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान प्रक्रिया में सहजता प्रदान करना है। अनेक बार देखा गया है कि तकनीकी प्रक्रिया की जानकारी न होने के कारण मतदाता मतदान केंद्र पर संकोच महसूस करते हैं।

इस चैन के माध्यम से उन्हें पहले ही प्रायोगिक अनुभव मिल जाएगा, जिससे मतदान दिवस पर वे बिना किसी झिझक के मतदान कर पाएंगे। इस वैन में प्रशिक्षित कर्मी उपलब्ध रहेंगे, जो लोगों को ईवीएम के बटन दबाने से लेकर वीवीपैट स्लिप देखने तक की पूरी प्रक्रिया का लाइव डेमोंस्ट्रेशन देंगे। इसके अलावा नागरिकों के प्रश्नों के उत्तर भी मौके पर दिए जाएंगे। वैन में ऑडियो-विजुअल सामग्री, पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से भी मतदान से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके मार्ग एवं समय की सूचना समय-समय पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें – राजधानी में पुलिस ने एक और कुख्यात को मारी गोली, दोनों तरफ से चली थी गोली…

उल्लेखनीय है कि जिला अंतर्गत सभी अनुमण्डल कार्यालयों में 03 ई.वी.एम. डेमोंस्ट्रेशन सेन्टर स्थापित किये गये है। जहाँ अब तक 1569 लोगों ने अब तक भ्रमण कर ईवीएम के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी है। इनमें से 1268 लोगों द्वारा माक वोट डालकर मतदान का पूर्वाभ्यास किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि ईवीएम एवं वीवी पैट की पारदर्शी और सुरक्षित प्रणाली के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना, मतदान प्रतिशत बढ़ाने और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  गया जी: दो लोगों का दिमागी संतुलन बिगड़ा हुआ है, केंद्रीय मंत्री ने….

पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe