Tuesday, August 19, 2025

Related Posts

बिहार कैबिनेट की बैठक में लिए जा सकते हैं बड़े फैसले, छात्रों और अमीनों की टिकी नजर…

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज बिहार कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक में मुख्यमंत्री एक बार फिर बिहार के लोगों को बड़ी सौगात दे सकते हैं। इसका संकेत उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के दिन अपने भाषण में दिया था। माना जा रहा है कि आज की कैबिनेट की बैठक काफी अहम है क्योंकि इस बैठक में सीएम नीतीश राज्य के लोगों को कई सौगातें दे सकते हैं।

खास कर आज की कैबिनेट की बैठक पर छात्रों और राज्य के अमीनों की खास नजर होगी क्योंकि स्वतंत्रता दिवस के दिन सीएम ने बिहार के प्रतियोगी अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी घोषणा की थी कि राज्य सरकार की किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन का शुल्क मात्र 100 रूपये होगा जबकि मेंस परीक्षा के लिए शुल्क नहीं लिया जायेगा। वहीं दूसरी तरफ 16 अगस्त से शुरू होने वाले राजस्व महाभियान के दिन से ही अमीन हड़ताल पर चले गये थे। ऐसे में माना जा रहा है कि राज्य सरकार अमीनों के लिए भी कुछ बड़ा फैसला ले सकती है।

यह भी पढ़ें – वोटर अधिकार यात्रा पर तेज प्रताप का तंज, एक बार फिर दी छोटे भाई को नसीहत और किया आगाह…

इसके साथ ही सीएम नीतीश एक बार फिर राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए और महिलाओं के लिए भी कुछ फैसले ले सकते हैं। बता दें कि स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले 13 अगस्त को कैबिनेट की बैठक में 30 एजेंडों पर मुहर लगाई गई थी जिसमें राज्य के पटना के बख्तियारपुर, बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा समेत कुछ अन्य जिलों में औद्योगिक क्षेत्रों के विकास की स्वीकृति दी गई थी तो इसके साथ ही राज्य में बनने वाले एयरपोर्ट के लिए भी राज्य सरकार ने राशि की स्वीकृति दी थी।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  Vote के अधिकार के कारण ही…, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा ‘चुनाव आयोग बन गया है…’

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe