Tuesday, August 19, 2025

Related Posts

कैबिनेट की बैठक में छात्रों को मिला बड़ा तोहफा, कुल 16 एजेंडों पर लगी मुहर…

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में 16 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। कैबिनेट की बैठक में एक तरफ जहां आधारभूत संरचनाओं पर बल दिया गया है तो दूसरी तरफ स्वतंत्रता दिवस के दिन सीएम नीतीश के द्वारा की घोषणा को भी स्वीकृति दी गई है। बिहार में अब प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रारंभिक परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को मात्र 100 रूपये फीस लिए जाने की योजना को कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी है।

कैबिनेट की बैठक में सालेपुर-नरसंडा-तेलमर-करौटा एनएच 30 को अब 2 लेन से बढ़ा कर 4 लेन का किया जायेगा। इसके साथ ही राजगीर खेल परिसर सह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंच पथ एवं होटल सहित 4 लेन सड़क निर्माण हेतु राशि की स्वीकृति दी गई। राज्य सरकार की गारंटी पर ऋण हेतु गठित प्रत्याभूति मोचन निधि में निवेश हेतु बिहार आकस्मिकता निधि से 1000 करोड़ रूपये अग्रिम की भी स्वीकृति दी गई। बिहार सरकार के कार्यालयों में वर्ष 2026 के लिए अवकाश की घोषणा को भी कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति दी गई।

यह भी पढ़ें – बिहार कैबिनेट की बैठक में लिए जा सकते हैं बड़े फैसले, छात्रों और अमीनों की टिकी नजर…

बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नालंदा के पीपीपी मोड में नालंदा के राजगीर में दो और वैशाली में एक 5 स्टार रिसोर्ट के निर्माण को भी स्वीकृति दी गई। गन्ना उद्योग विभाग में बिहार ईख विकास सेवा (भर्ती, प्रोन्नति एवं सेवा शर्तें) नियमावली 2025 को कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही बांका के कटोरिया में 46 एकड़ सरकारी जमीन पर बिहार सशस्त्र पुलिस बल के वाहिनी मुख्यालय के निर्माण के लिए भूमि निःशुल्क हस्तांतरित करने के लिए हरी झंडी दी गई।

साथ ही मधेपुरा के चौसा में ग्रिड सब स्टेशन निर्माण हेतु सवा दो करोड़ रूपये के भुगतान पर दो एकड़ जमीन बिहार स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड को हस्तांतरित किये जाने की स्वीकृति दी गई। कैबिनेट की बैठक में राजकीय शिक्षक पुरस्कार की राशि को 15 हजार रूपये से बढ़ा कर 30 हजार रूपये किये जाने की भी स्वीकृति दी गई।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  बिहार का विकास खुद ही दे रहा गवाही, भाजपा ने कहा ‘बेल पर बाहर रहने वाले करेंगे…’

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe