Hazaribagh: हजारीबाग जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आधे दर्जन होटल में छापेमारी करते हुए सील कर दिया है। जिला प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि हजारीबाग के फोरलेन पर विभिन्न होटल और रेस्टोरेंट में जिस्मफरोशी का गोरख धंधा चल रहा है। इस सूचना के आलोक में सुबह के 10:00 से ऑपरेशन शुरू किया गया, जो लगभग 5:00 बजे तक चला। इस ऑपरेशन में कई संदिग्ध युवक-युवती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं होटल मालिकों से पूछताछ भी की जा रही है।
Hazaribagh: युवक-युवतियां हिरासत में
हजारीबाग शहर के फोरलेन पर जिस्मफरोशी का अवैध गोरखधंधा चल रहा था। हजारीबाग पुलिस को पिछले कई दिनों से इसकी गुप्त सूचना मिल रही थी। सूचना का सत्यापन कर एक साथ छह होटल पर अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी की गई, जिसमें 23 संदिग्ध अवस्था में युवक-युवतियों को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं सभी 6 रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है। हजारीबाग एसपी अंजनी अनंजन की नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया, जिसकी अगवाई हजारीबाग एसडीओ बैजनाथ कामती ने की। उनके साथ सदर एसडीपीओ अमित आनंद भी इस पूरे कार्रवाई में उपस्थित रहे।
Hazaribagh: पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप
इस पूरे कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का भी पुख्ता इंतजाम किया गया था। विभिन्न थाना प्रभारी को इस कार्रवाई में शामिल किया गया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में ही हड़कंप देखने को मिला। कई लोग भागते हुए भी देखे गए। फोरलेन पर एक दर्जन से अधिक रेस्टोरेंट संचालित है। पुलिस ने 6 रेस्तरां को चिन्हित कर यह ऑपरेशन चलाया। सभी रेस्तरां में संदिग्ध अवस्था में युवक युवती पाए गए। उक्त कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर एवं 6 अन्य दंडाधिकारी, पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल शामिल थे।
Hazaribagh: छह होटलों को किया सील
जिन होटल को सील किया गया है, उनमें होटल रेस्टोरेंट 7 डेज , होटल रुक्मणी, होटल 2 ईंट, होटल स्पाइसी, होटल सिद्धिविनायक और रेस्टोरेंट वर्णिका शामिल हैं।
शशांक शेखर की रिपोर्ट
Highlights