Ramgarh: बीडीएस क्वार्टर में कब्जा जमाए लोगों को दरवाजा तोड़कर निकाला गया, चला हाई वोल्टेज ड्रामा

Ramgarh: जिले के सीसीएल अरगड्डा सुभाष नगर डबल स्टोरी बीडीएस 39 क्वार्टर का कब्जा मामला दूसरे दिन मंगलवार को भी काफी सुर्खियों में रहा। इससे पहले सीसीएल सुरक्षा विभाग क्वार्टर कब्जा हटाने में असफल रहा था। लेकिन दूसरे दिन पूरे अरगड्डा क्षेत्र से महिला पुरुष होमगार्ड के दल के साथ सुभाष नगर अवैध कब्जा क्वार्टर को छुड़ाने के लिए पहुंचे, लेकिन यहां हाई वोल्टेज ड्रामा आरंभ हो गया।

Ramgarh: कब्जा जमाए लोगों को दरवाजा तोड़कर निकाला गया

कब्जा जमाए महिलाओं द्वारा पूरे डबल स्टोरी कॉलोनी ब्लॉक के निचले तले से ऊपर तल्ला जाने वाले दरवाजे को बंद कर दिया गया। हो हल्ला मचाया गया। काफी खींचतान के बाद दरवाजा तोड़कर सुरक्षा कर्मी अवैध क्वार्टर कब्जा के दरवाजे तक पहुंचे, लेकिन क्वार्टर का दरवाजा अंदर से बंद रखा गया था, जिसके लिए भी दरवाजा क्षतिग्रस्त करना पड़ा, जबकि सामने अवरोध बनकर खड़ी महिलाओं को होमगार्ड महिला जवानों द्वारा खींचकर हटाना पड़ा।

इससे पहले अवैध कब्जा जमाए महिलाओं ने बीडीएस क्वार्टर 39 के अंदर उत्पात मचा दिया। स्विच बोर्ड अलमारी दरवाजा बाथरूम की सभी जगह पर तोड़फोड़ कर दी। सूत्रों की माने तो इस दौरान सुरक्षा विभाग के इंचार्ज के साथ भी काफी बदसलूकी की गई। धक्का मुक्की और गालियों की बौछार भी की गई। जैसे ही यह सूचना क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी दीपक कच्छप को लगी, वे क्वार्टर कब्जा स्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया।

Ramgarh: चला हाई वोल्टेज ड्रामा

इधर बताया जाता है कि गिद्दी ए, रेलीगढ़ा के होमगार्ड महिला जवानों के साथ कब्जा किए क्वार्टर महिलाओं की झड़प भी हुई। सीसीएल कार्रवाई को भारी पड़ता देख क्वार्टर से सामान हटाने की बातें सामने आए, लेकिन एक माल वाहक आने के बाद चंद मिनट के पश्चात तुरंत वापस लौट गया। वहीं सूचना के बाद रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद क्वार्टर कब्जा किये लोग बाहर निकले, जबकि सीसीएल क्वार्टर कब्जा करवाने वाले फरार हो गए।

बताया जाता है कि लाख रुपये से ऊपर की बंदर बांट होने के बाद यह क्वार्टर अफरा तफरी, बदसलूकी और विधायक के नाम की धौंस दिखाकर कब्जा करने का भरपूर प्रयास किया जा रहा था, जिसे सीसीएल सुरक्षा विभाग ने दूसरे दिन कार्रवाई कर असफल बना दिया, इस कार्रवाई के दौरान दरवाजे, क्वार्टर के अंदर कई सामान क्षतिग्रस्त हुए हैं।

Ramgarh: पुलिस बल रहा मौजूद

वहीं सुरक्षा विभाग ने बताया कि पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई के लिए आवेदन देने को कहा गया है। मौके पर सीसीएल क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी दीपक कच्छप, रामगढ़ थाना के प्रभारी, जीएम यूनिट के एएसएसआई जितेंद्र, कोलयरी सिरका सुरक्षा प्रभारी राजू राम, एसएसआई उमेश रविदास, गिद्दी ए सुरक्षा के मदन, शंकर, रेलीगढ़ा एएसएसआई राजू समेत कई पुलिस, महिला होमगार्ड के जवान शामिल थे।

रविकांत की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img