अररिया : अररिया में जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के कार्यक्रम में शामिल एक वाहन चालक ने रुपया नहीं मिलने के बाद जमकर बवाल किया है। गौरतलब हो कि प्रशांत किशोर मंगलवार को ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के क्रम में अररिया जिले के रजोखर स्थित ईदगाह मैदान में सभा करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से कई वायदे किए। लेकिन जनसभा समाप्ति के उपरांत एक वाहन चालक ने बकाया रुपए की मांग को लेकर जमकर बवाल किया। ड्राइवर और कार्यकर्ता का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
जो व्यक्ति काम करवाने के बाद अपने ड्राइवर को रुपया नहीं दे रहा है वो जनता का क्या भला करेगा – बुद्धिजीवी वर्ग
आपको बता दें कि उक्त ड्राइवर और प्रशांत किशोर की टीम में शामिल मैनेजर के बीच जमकर कहा सुनी हुई। इस दौरान धक्का-मुक्की तक देखने को मिला है। इस घटना के बाद राजनीति गर्म हो गई है। बुद्धिजीवी वर्ग कहते सुने गए कि जो व्यक्ति काम करवाने के बाद अपने ड्राइवर को रुपया नहीं दे रहा है वो जनता का क्या भला करेगा। इस बीच कार्यक्रम में जमकर बवाल काटा गया।
यह भी पढ़े : जनसुराज पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की हुई बैठक, प्रशांत सहित कई बड़े नेता रहे मौजूद
Highlights