Thursday, August 28, 2025

Related Posts

Deoghar: नीट पीजी की परीक्षा में देवघर की बेटी आयुषी मुखर्जी को मिला 116वां रैंक, हुईं सम्मानित

Deoghar: राजनारायण बोस बंगला पाठागार में पूरे भारत में नीट पीजी की परीक्षा में 116वां रैंक लाने वाली देवघर की बेटी आयुषी मुखर्जी को बंगाली समुदाय के द्वारा सन्मानित किया गया। इस मौके पर आयुषी के पिता पार्थो मुखर्जी, माता शाश्वती मुखर्जी तथा दादी झरना मुखर्जी मौजूद थी।

Deoghar: एमबीबीएस रिम्स रांची से की है

आयुषी एमबीबीएस रिम्स रांची से की है। आगे एमडी की पढ़ाई दिल्ली से करने की इच्छा जाहिर की है। चूंकि 116वां स्थान मिला है, इसलिए बढ़िया कॉलेज मिलने में दिक्कत नहीं होगी। आज के इस कार्यक्रम में डॉक्टर एनसी गांधी, प्रोफेसर गौरव गांगुली, निर्झर चक्रवर्ती, मिहिर दास, विकास मित्रा, अमर मुखर्जी, कमल मित्रा, अजीत बनर्जी, रजत मुखर्जी, राजा चटर्जी, टीप चटर्जी, नमिता दत्ता, शाश्वती चटर्जी, शांता राय चौधुरी सभी ने उन्हें आशीर्वाद दिए।

बबलू साह की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe