Hazaribagh: मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनबीजेके रोड स्थित एक सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर के घर को अज्ञात चोरों ने देर रात्रि निशाना बनाया है। बताया जाता है कि सब इंस्पेक्टर गौरव समीर सिंह अपने रिश्तेदार के यहां गए हुए थे और इसी का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
Hazaribagh: सीआरपीएफ इंस्पेक्टर के घर में चोरी
भुक्तभोगी के बहन और दोस्त ने बताया कि देर रात और बंद घर का फायदा उठाकर छत के रास्ते से चोरों ने घर के अंदर प्रवेश किया। इसके बाद जमीन के महत्वपूर्ण कागजात, जेवरात, इनवर्टर, बैटरी, म्यूजिक साउंड सिस्टम, स्टेबलाइजर के अलावा कई इलेक्ट्रिक उपकरण के साथ-साथ लगभग 2 लाख रुपये कैश को चोरी कर फरार हो गए।
Hazaribagh: मामले की जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने आगे बताया कि घर के दरवाजे का कुंडी को भी तोड़ा गया है और सभी सामान को तितर-बितर कर दिया गया। अज्ञात चोरों ने सीसीटीवी के साथ भी छेड़छाड़ किया है। सुबह होते ही इसकी जानकारी मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।
Highlights