Thursday, August 28, 2025

Related Posts

CM नीतीश ने कहा- PM मोदी का यहां आना खुशी की बात

गयाजी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 22 अगस्त को बिहार के दौरे पर आए हैं। यहां पीएम मोदी ने गयाजी जिले के बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर से जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार को करीब 13 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम और एनडीए के कई नेता मौजूद रहे।

हम आपको बताना चाहते हैं कि गयाजी और बोधगया में लाखों लोग आते हैं – नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का यहां आना खुशी की बात है। हम आपको बताना चाहते हैं कि गयाजी और बोधगया में लाखों लोग आते हैं। पहले वाले लोग (लालू-राबड़ी) ठीक काम नहीं करते थे। अब गया जी में फल्गु नदी में सीता सेतु का निर्माण कराया गया है। बोधगया में विशिष्ट अतिथिगृह बनवाया गया है। हम कई चीजों को लिखवा रहे थे तो गयाजी, गयाजी लिख रहे थे। इनलोगों की इच्छा थी की गया का नाम गयाजी रखें। आज हमलोगों ने गया का नाम सब दिन के लिए गयाजी हो गया। ये सब काम किया जा रहा है।

नीतीश ने लालू-राबड़ी की तत्कालीन सरकार को खूब सुनाया

सीएम नीतीश का भाषण- पहले जो हमलोगों की सरकार आई 24 नवंबर 2005 को, उसके माध्यम से हमने काम करना शुरू किया। उसके पहले जो सरकार थी (लालू राबड़ी की) उसमें कोई काम नहीं किया गया। अब तो सब जगह कानून का राज है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली सबमें विकास हो रहा। हमने वृद्धावस्था पेंशन बढ़ा कर एक करोड़ 12 लाख लोगों को फायदा पहुंचाया।

यह भी देखें :

CM नीतीश ने मुफ्त बिजली पर कही बड़ी बात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि -हमारी सरकार सभी को फायदा देने का काम कर रही है। 2018 में हर घर में बिजली पहुंचा दी गई। पहले से कम पैसे में लोगों को बिजली मिल रही थी। लेकिन अब यह तय कर लिया गया कि 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। अगस्त से हमने इसे शुरू भी कर दिया है।

बिहार में पहले कोई ठीक कपड़ा भी पहनता था जी…गयाजी में PM की मौजूदगी में बोले नीतीश

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 2018 में हर घर बिजली पहुंचा दिया गया है। इस साल हमने तय कर दिया है कि 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है। 2020 में हमने जो वादा किया था उसके तहत 10 लाख सरकारी नौकरी दे चुके हैं। हमने 50 लाख सरकारी नौकरी और रोजगार के लक्ष्य को पूरा करने पर जुटे हैं। हम अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देंगे। बिहार में नये उद्योग लगाने के लिए हर तरह की सहायता दी जाएगी। बिहार को विशेष आर्थिक सहायता मिल रही है। सीएम नीतीश ने कहा कि जितना काम इन लोगों ने कर दिया है, हम लोगों ने सब जगह काम किया है। पहले बिहार में कपड़ा ठीक पहन पाता था। उन लोगों ने मुस्लिमों के लिए भी कुछ नहीं किया। सबकुछ हम लोगों ने किया।

यह भी पढ़े : PM मोदी ने बिना बोले दिया लालू यादव को सबसे बड़ा झटका

आशीष कुमार की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe