पटना: बिहार में आये दिन अपराधियों के साथ ही शराब और बालू माफियाओं की मनमानी देखने को मिलती है। एक बार फिर राजधानी पटना में बालू माफियाओं ने खनन विभाग और पुलिस पर हमला कर दिया। हमला में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद कई थाना की पुलिस मिल कर बालू माफियाओं को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी में जुट गई है।
घटना गुरुवार देर रात की है जब खनन विभाग की टीम अवैध खनन की सूचना पर राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत केलहनपुर गांव में छापेमारी के लिए पहुंची। इस दौरान टीम ने अवैध बालू लदी कई गाडियां जब्त की तभी बालू माफियाओं ने उन्हें छोड़ने के लिए दबाव बनाया और टीम के साथ उलझ पड़े। इस दौरान बिहटा थाना की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन बालू माफिया मानने के लिए तैयार नहीं थे और उन्होंने खनन विभाग और पुलिस पर हमला कर दिया। हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है लेकिन पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
यह भी पढ़ें – पटना में धनकुबेर इंजीनियर के घर पहुंची EOU, घुसते ही…
घटना की जानकारी मिलने के बाद कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर बालू माफियाओं को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी में जुट गई। घटना की पुष्टि करते हुए दानापुर डीएसपी 2 अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि बीती देर रात्रि सूचना मिली थी कि बिहटा के केलहनपुर गांव में खनन विभाग की कार्रवाई के दौरान असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर बिहटा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- मां से हुआ विवाद तो बेटी ने किया ऐसा कि…, लोगों ने…
पटना से पृथ्वी कुमार की रिपोर्ट

