रांची: कुख्यात अपराधी सुनील सिंह मीणा उर्फ मयंक सिंह को अजरबैजान ने भारत को सौंप दिया है। प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद झारखंड पुलिस की आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) की टीम शनिवार को उसे लेकर भारत पहुंचेगी।
भारत पहुंचने के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद मयंक सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच एटीएस मुख्यालय लाया जा सकता है। उससे पूछताछ भी की जाएगी और कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।
बाकू में था हिरासत में
गैंगस्टर मयंक सिंह को पिछले साल अजरबैजान की राजधानी बाकू में हिरासत में लिया गया था। तब से वह बाकू की जेल में बंद था। लंबे समय से भारत उसकी वापसी की कोशिश कर रहा था, जो अब सफल हो गई है।
Highlights