औरंगाबाद : औरंगाबाद के दाउदनगर में भूमि विवाद को लेकर वनबिगहा गांव में दो पक्षों के बीच जमकर गोली बारी हुई. जिसमें गोली लगने से एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया है. जबकि दूसरे पक्ष के भी एक युवक मारपीट की घटना में बुरी तरह से जख्मी हो गया है.
गोली लगने से जख्मी दिनेश यादव वन बिगहा निवासी को ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया. घायल युवक की पहचान दिनेश यादव बनबिगहा निवासी रूप में किया गया है.
बताया जाता है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी राव रणविजय सिंह के हिच्छन बिगहा स्थित आवास की रखवाली करते हैं. इनके परिजनों का कहना है कि उस घर से वह अपने घर बीमार गाय की दवा के लिए जा रहे, तभी रास्ते में पानी टंकी के पास उन्हें हमलावरों ने गोली मार दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद है. जिसे लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल के पास से एक 315 बोर की गोली का खोखा बरामद किया है. घटना की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. इस मामले के तहकीकात में जुट गया है.
रिपोर्ट : दीनानाथ
बम विस्फोट से दहला भागलपुर, ग्यारह की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल