वोटर अधिकार यात्रा : अररिया में राहुल ने कहा- बिहार में हम नहीं होने देंगे वोट चोरी

अररिया/पूर्णिया : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। आज उनकी यात्रा का 8वां दिन है। यह यात्रा औरंगबाद से निकलकर पूर्णिया होते हुए अररिया पहुंच गई है। अररिया में दोनों नेता के अलावा महागठबंधन में शामिल सभी नेताओं ने मीडिया को संबोधित कर रहे हैं। राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में हम वोट चोरी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अनुराग ठाकुर से हलफनामा नहीं मांगता है। राहुल ने काह कि एसआईआर वोट चोरी का तरीका है, चुनाव आयोग ने जिंदा लोगों को मार दिया।

DIARCH Group 22Scope News

राहुल ने गौरा पंचायत से एक खुली जीप में यात्रा की शुरुआत की और बेलौरी पहुंचे, बुलेट की भी की सवारी

आपको बता दें कि रविवार सुबह राहुल गांधी ने गौरा पंचायत से एक खुली जीप में यात्रा की शुरुआत की और बेलौरी पहुंचे। इसके बाद वे बाइक पर सवार होकर खुश्कीबाग से लाइन बाजार, रामबाग और अन्य इलाकों से होते हुए अररिया की ओर रवाना हुए। इस दौरान सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी। कार्यकर्ताओं और आम लोगों में उन्हें देखने का खासा उत्साह था। जगह-जगह लोग हाथों में कांग्रेस के झंडे लिए खड़े नजर आए। भीड़ को संभालने में पुलिस को बार-बार मशक्कत करनी पड़ी। राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए लोग घंटों इंतजार करते रहे। छोटे बच्चे भी सड़क किनारे खड़े होकर उनका इंतजार कर रहे थे। हालांकि, वे बिना रुके अररिया की ओर रवाना हो गए, जिससे कई लोग उनसे न मिल पाने के कारण निराश दिखे।

Rahul Gandhi 1 1 22Scope News

यात्रा बहुत सफल है, लोग खुद यात्रा से जुड़ रहे हैं – राहुल गांधी

राहुल गांधी का कहना था कि यात्रा बहुत सफल है, लोग खुद यात्रा से जुड़ रहे हैं। वोट चोरी की जो बात हमने कही, उसे बिहार के करोड़ों लोग स्वीकार कर रहे हैं। इसलिए यह भारी जनसमर्थन दिख रहा है। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग का काम सही वोटर लिस्ट देना होता है। महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में यह काम नहीं हुआ। आपने महाराष्ट्र में चोरी की। आपने हरियाणा में चोरी की। कर्नाटक में हमने स्पष्ट रूप से दिखाया कि वोट चोरी हुए थे, लेकिन बिहार में हम ऐसा नहीं होने देंगे।

Rahul Gandhi 2 scaled 22Scope News

हमारा पूरा प्रयास चुनाव आयोग के बर्ताव को बदलने पर है – राहुल

राहुल ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास चुनाव आयोग के बर्ताव को बदलने पर है। चुनाव आयोग को अपनी भूमिका निष्पक्ष रखनी चाहिए, लेकिन वह बीजेपी के साथ खड़ा है। आज तक उन सवालों का कोई जवाब नहीं मिला है। एक लाख फर्जी वोटर कहां से आए, कैसे आए, कौन थे? चुनाव आयोग ने इसका जवाब नहीं दिया। जब मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फर्जी वोटरों की बात उठाई तो चुनाव आयोग ने कहा कि राहुल गांधी हलफनामा दें, लेकिन कुछ दिनों बाद अनुराग ठाकुर ने भी ऐसी ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की, तब उनसे कोई हलफनामा नहीं मांगा गया। लोग भी जानते हैं कि यह चुनाव आयोग किसके साथ खड़ा है। राहुल का कहना था कि अगर वो निष्पक्ष होता तो अनुराग से हलफनामा मांगा जाता तो ये निष्पक्ष नहीं है। चुनाव आयोग, चुनाव आयुक्त और बीजेपी के बीच साझेदारी है।

Rahul Gandhi 3 scaled 22Scope News

तेजस्वी ने कहा- चुनाव आयोग अब चुनाव आयोग नहीं रह गया है, BJP का सेल बन गया

प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने भी चुनाव आयोग पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अब चुनाव आयोग नहीं रह गया है, आज यह बीजेपी का एक सेल बनकर काम कर रहा है। चुनाव आयोग की साख खत्म हो गई है। लोकतंत्र बचाने, संविधान बचाने और लोगों के अस्तित्व और वोट के अधिकार को बचाने के लिए हमने यह यात्रा शुरू की है। राजद नेता यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज में नफरत फैलाने में सबसे आगे हैं। गयाजी में उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अवैध प्रवासियों के नाम हटा रहा है, लेकिन ईसी ने खुद ही अपने दस्तावेज में इसे खारिज कर दिया। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि वे एक व्यक्ति विशेष के हनुमान हैं। हम जनता के हनुमान हैं। चिराग आज कोई मुद्दा नहीं हैं… मैं उन्हें जरूर सलाह दूंगा, वह हमारे बड़े भाई हैं और उन्हें जल्द से जल्द शादी करनी चाहिए।

यह भी देखें :

राहुल की सुरक्षा में चूक, काफिले में एक युवक राहुल को चूमने का किया प्रयास

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पूर्णिया में सुरक्षा में चुक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस वक्त राहुल गांधी बुलेट पर चढ़कर अपने समर्थकों के साथ यात्रा कर रहे थे। उसी वक्त एक युवक लाल कपड़े में आकर राहुल गांधी को चूमने का प्रयास किया लेकिन सुरक्षा में लगे लोगों ने उसे पकड़ लिए और मार भगाए। यह राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक मानी जा रही है। यह वाक्या पूर्णिया की लाइन बाजार के पास की बताई जा रही है। इस बीच राहुल गांधी लगभग दो किलोमीटर बुलेट चलाकर यात्रा में शामिल हुए। जिससे राहुल यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट भी पहने हुए दिखें।

Rahul Gandhi 1 2 22Scope News
राहुल की सुरक्षा में चूक, काफिले में एक युवक राहुल को चूमने का किया प्रयास

यह भी पढ़े : वोटर अधिकार यात्रा : पूर्णिया से आज नरपतगंज पहुंचेंगे राहुल-तेजस्वी, बदला ट्रैफिक रूट

मंटू भगत और श्याम नंदन की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img