कटिहार : अभी वैलेंटाइन वीक चल रहा है. इसी वैलेंटाइन वीक में कटिहार से एक खबर आयी है. कटिहार में हम-तुम और वो के चक्कर में एक पति अपने ससुराल वालों से बुरी तरह पीट गया. ससुराल वालों ने खूंटे से बांधकर उसकी खातिरदारी करते हुए प्यार का भूत उतार दिया. मामला कटिहार के आजमनगर थाना क्षेत्र से है.
Highlights
बताया जा रहा है कि मोहम्मद आबिद की शादी 2016 में आजमनगर थाना के क्षेत्र के मल्लिकपुर की रहने वाली सना खातून से हुई थी. पिछले डेढ़ साल से वह मुंबई में मजदूरी कर कटिहार में रहने वाली अपनी पत्नी साना खातून और अपने दोनों बच्चे के लिए बराबर खर्च भेजा करता था. मगर साल 2020 में किसी तरह उसे कटिहार स्थित तेलता माधोपुर गांव की रहने वाली एक लड़की से प्यार हो गया.
फोन पर चढ़ा प्यार का परवान
पहले तो फोन पर ही दोनों का प्यार का परवान चढ़ता रहा. दोनों एक-दूसरे के साथ कसमें वादा करने लगे. फिर जब आबिद कटिहार आया तो दोनों ने कोर्ट मैरिज के मकसद से जाने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान पहली पत्नी सना खातून और उसके घरवालों ने आबिद को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया, फिर साना खातून के घर वाले यानी आबिद के ससुराल वालों ने उसे खूंटे से बांध कर जबरदस्त पिटाई कर दी. साना के परिवार वालों का कहना है कि उन लोगों ने आबिद की मर्जी से दहेज देकर शादी करवाया था और अब जब वह रिश्ते में बेवफाई कर रहा है तो उसका इश्क का भूत छुड़ाने के लिए इतना इलाज तो जरूरी है.
रिपोर्ट: श्याम
जीजा की बहन से साले ने फरमाया इश्क तो देखिये आगे का दे दनादन