मोतिहारी : बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने जन सुराज के संस्थापक व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने पीके को एंटरटेनमेंट करार दिया। मंत्री कृष्णनदन पासवान ने कहा कि प्रशांत किशोर एंटरटेनमेंट की तरह काम कर रहे हैं। राजा-महाराजाओं की तरह पहले बड़े-बड़े पंडाल बनवा रहे हैं। खाना और पकवान बना रहे हैं और युवाओं की भीड़ जुटा रहे हैं।
PK की जनसभा में उमड़ती भीड़ पैसे से लाई गई भीड़ है – मंत्री कृष्णनदन पासवान
मंत्री कृष्णनदन पासवान ने कहा कि प्रशांत की जनसभा में उमड़ती भीड़ पैसे से लाई गई भीड़ है, सब पैसे का खेल है। प्रशांत किशोर ने इतना पैसा कमाया है कि उसे अब खर्च करने में जुटे हैं। लेकिन यह बिहार है। बिहार में वह घूम रहे हैं फिर आने वाले समय में एक दिन उनको फिर पुराने काम वहीं रणनीतिकार वाला करना होगा। क्योंकि बिहार की जनता सब कुछ समझ रही है। उन्होंने राहुल गांधी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वह अभी भी अपरिपक्व नेता हैं। इसलिए उनको पहले जाकर ट्यूशन लेनी चाहिए। जिस तरह की हरकत वह कर रहे हैं। दोनों युवराज एक साथ निकल रहे हैं। इससे बिहार की जनता सब कुछ समझ रही है कि इन लोगों के परिवार वालों ने देश और बिहार को कितना बर्बाद किया है।
यह भी पढ़े : CM नीतीश आज दिल्ली का करेंगे दौरा, उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार व BJP नेताओं से करेंगे मुलाकात
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights