विदेश है जाना तो पटना – गया एयरपोर्ट ही आना! अब बिहार से विदेश की होगी सीधी उड़ान

बिहार से दुनिया तक सीधी उड़ान का नया दौर शुरू! बिहार से दुनिया तक सीधी उड़ान! 5 इंटरनेशनल रूट्स पर जल्द उड़ान भरेंगी विमान सेवाएं। पटना और गया से सीधे काठमांडू, सिंगापुर, बैंकॉक… बिहार सरकार का बड़ा ऐलान। बिहार में हवाई क्रांति! पहली बार इंटरनेशनल फ्लाइट्स को मिलेगा VGF सपोर्ट। अब बिहार से सीधे विदेश! पर्यटन और व्यापार को मिलेगा नया आयाम। गया–शारजाह और पटना–काठमांडू सहित 5 रूट्स पर उड़ान भरेंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स। पूरब, पश्चिम, उत्‍तर और दक्षिण की दुनिया से जुड़ेगा बिहार!

पटना: राज्‍य सरकार की ओर से बिहार की अंतरराष्‍ट्रीय हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने का बड़ा प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत वीजीएफ राशि की घोषणा की गई है। यह VGF इसलिए दी जा रही है ताकि बिहार से उड़ान भरने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट को प्रोत्‍सा‍हन दिया जा सके। अपर मुख्‍य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय डॉ एस सिद्धार्थ ने बताया कि हमारी कोशिश बिहार को चारों दिशाओं में इंटरनेशनल कनेक्टिविटी से जोड़ने की है।

सभी एयर लाइंस कंपनियों को भेजा पत्र

डॉ एस सिद्धार्थ ने आज कैबिनेट की ब्रीफिंग के दौरान इस बात की जानकारी दी कि इंटरनेशलन एयरलाइंस सेवा शुरू करने के लिए सरकार की ओर से कदम उठा दिया गया है। सरकार की ओर से देश के सभी एयरलाइंस कंपनियों के बिड आमंत्रित करने के लिए पत्र भेज दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया निविदा के माध्‍यम से पूरी की जाएगी।

चारों दिशाओं के देश से जुड़ेगा बिहार

उन्‍होंने इस बात पर उत्‍साह जताया कि बिहार सरकार चारों दिशाओं लिए नये अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने की नीति’ को मंजूरी दे दी है। इसके जरिये बिहार उत्‍तर में नेपाल, दक्षिण में कोलंबो, पूर्व में सिंगापुर और पश्चिम में शारजाह से सीधे कनेक्‍ट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें – पटना सिटी को जल्द मिलेगा जाम से छुटकारा, सीएम ने किया 300 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास

छोटा प्‍लेन नहीं ले जा सकते : डॉ एस सिद्धार्थ

इस नीति के तहत एयरलाइंस कंपनियों को व्यवहार्यता अंतर निधि (VGF) से वित्तीय सहायता दी जाएगी ताकि वे नई अंतर्राष्‍ट्रीय उड़ानें शुरू कर सकें। अपर मुख्‍य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय ने जानकारी दी कि अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों के लिए वीजीएफ उन हवाई जहाजों के लिए होगी जिनकी सीटिंग कैपेसिटी (यात्रियों के बैठने की क्षमता) कम से कम 150 होगी। उन्‍होंने कहा कि वीजीएफ के जरिए सहायता छोटे प्‍लेन के नहीं है।

एसीएस ने कहा

डॉ एस सिद्धार्थ का कहना है कि जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, पटना और गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की भौगोलिक स्थिति बिहार को अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल और ट्रेड का बड़ा केंद्र बना सकती है। अब हमें इंतजार है कि एयरलाइंस कंपनियां इन आकर्षक रूट्स पर कब से उड़ान भरना शुरू करती हैं।

किन रूट पर कितनी मिलेगी वीजीएफ की फंडिंग

  • पटना–काठमांडू : 5 लाख रुपये प्रति राउंड ट्रिप
  • गया–शारजाह : 10 लाख रुपये प्रति राउंड ट्रिप
  • गया–बैंकॉक : 10 लाख रुपये प्रति राउंड ट्रिप
  • गया–कोलंबो : 10 लाख रुपये प्रति राउंड ट्रिप
  • गया–सिंगापुर : 10 लाख रुपये प्रति राउंड ट्रिप

इस नीति से होगा यह लाभ

बिहार सरकार का मानना है कि इस कदम से बिहार की राष्ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय लॉजिस्टिक्स नेटवर्क में हिस्सेदारी बढ़ेगी। इसके अलावा पर्यटन और उद्योग दोनों क्षेत्र को मजबूती मिलेगी। नई अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई मार्ग तैयार होने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और बिहार राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के लिए और सुलभ बनेगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें–   शराब कंपनियों के पैसे से कैंपेन चला रहे PK? मधुबनी में JDU के मनीष वर्मा ने पूछ डाली हैसियत…

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img