गयाजी : पितृपक्ष मेले के बीच फिर बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गयाजी को आ रहे हैं। गयाजी के बोधगया में सात दिनों तक प्रवास करेंगे, वे बोधगया में रूकेगे। बोधगया के होटल से ही पितृ तर्पण, त्रिपिंडी श्राद्ध पिंडदान और एकादश भागवत करेंगे। एक दिन का समय निकालकर गयाजी के विष्णु पद और फल्गु पिंडवेदी पर भी पहुंच सकते हैं। उनके साथ काफी संख्या में भक्त होंगें। बाबा बागेश्वर के करीबियों के द्वारा गयाजी में संबंधित गयापाल पंडा गजाधर लाल कटरियार से संपर्क साधा गया है और बाबा बागेश्वर के गयाजी आगमन की जानकारी दी है।
बाबा बागेश्वर तीसरी बार पितृपक्ष मेले के दौरान गयाजी आ रहे हैं
आपको बता दें कि बाबा बागेश्वर तीसरी बार पितृपक्ष मेले के दौरान गयाजी आ रहे हैं। बोधगया के होटल में उनका दरबार लगेगा। 10 से 16 सितंबर तक बोधगया में प्रवास करेंगे। इस दौरान उनके साथ काफी संख्या में भक्त आएंगे और पितृ तर्पण, त्रिपिंडी श्राद्ध पिंडदान एवं एकादश भागवत में शामिल होंगे। गयापाल पंडा गजाधर लाल कटरियार ने बताया कि आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री गयाजी आ रहे हैं उनका स्वागत है, कि वह गयाजी में पधारेंगे। तकरीबन एक सप्ताह तक उनका बोधगया में प्रवास है। उनके पैतृक गांव छतरपुर का तीर्थ पुरोहित मैं हूं और हमारे यहां ही उनके पूर्वज पिंडदान के लिए आते रहे हैं।
यह भी पढ़े : आज Gaya पहुंचेंगे बाबा बागेश्वर, दिव्य दरबार…
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights