नवादा: शराबबंदी वाले बिहार में एक तरफ पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीम शराब तस्करी पर पैनी नजर रखते हुए कार्रवाई कर रही है तो दूसरी तरफ तस्कर भी एक से एक हथकंडे अपना रहे हैं। बीती रात नवादा के रजौली थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग के समेकित जांच चौकी पर जांच के दौरान एक यात्री बस से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। टीम ने इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें – राहुल गांधी की यात्रा में ‘वोट चोर – गद्दी छोड़’ का लग रहा था नारा, इधर दर्जन भर लोगों का जेब हो गया खाली…
नवादा उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि बीती रात रांची से हाजीपुर जा रही एक बस की जांच के दौरान प्लास्टिक रोल देख संदिग्ध प्रतीत हुआ। जांच के दौरान प्लास्टिक रोल से करीब 250 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है साथ ही एक तस्कर को भी टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के दीर्घा खुर्द गांव निवासी रौशन कुमार के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि फ़िलहाल सभी शराब जब्त कर तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- गृह मंत्रालय ने जारी की तीनों आतंकी की जानकारी, की अलर्ट रहने की अपील…
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट