Friday, August 29, 2025

Related Posts

झारखंड हाईकोर्ट ने महिला पर्यवेक्षिका नियुक्ति पर लगाई रोक, JSSC से मांगा जवाब

झारखंड हाईकोर्ट ने JSSC द्वारा महिला पर्यवेक्षिका नियुक्ति पर रोक लगाई। कोर्ट ने पूछा, स्नातक शर्त के बाद ‘प्रतिष्ठा’ कैसे जोड़ी गई। अगली सुनवाई 15 सितंबर को।


रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने महिला पर्यवेक्षिका (Female Supervisor) की नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। गुरुवार को जस्टिस आनंद सेन की अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई। अदालत ने कहा कि जब विज्ञापन में सिर्फ “स्नातक उत्तीर्ण महिला” की शर्त दी गई थी तो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद “स्नातक प्रतिष्ठा” (Honours) की डिग्री कैसे अनिवार्य की जा सकती है। अदालत ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) से विस्तृत जवाब मांगा है और मामले की अगली सुनवाई 15 सितंबर को निर्धारित की है।


Key Highlights

  • हाईकोर्ट ने महिला पर्यवेक्षिका नियुक्ति प्रक्रिया पर लगाई रोक

  • JSSC से पूछा कि “स्नातक” की जगह “स्नातक प्रतिष्ठा” कैसे जोड़ा गया

  • 444 महिला सुपरवाइजर पदों पर हो रही थी भर्ती प्रक्रिया

  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद कई अभ्यर्थियों को बाहर किया गया

  • अगली सुनवाई 15 सितंबर को होगी


ज्ञात हो कि बाल कल्याण विभाग ने 444 महिला सुपरवाइजर की नियुक्ति के लिए अधियाचना JSSC को भेजी थी। इसके आधार पर लिखित परीक्षा आयोजित हुई और सफल अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी कर लिया गया था। लेकिन इसके बाद JSSC ने स्नातक प्रतिष्ठा की डिग्री को अनिवार्य बताते हुए सामान्य स्नातक वाले अभ्यर्थियों को रिजल्ट से बाहर कर दिया।

JSSC द्वारा महिला पर्यवेक्षिका नियुक्ति पर रोक
JSSC द्वारा महिला पर्यवेक्षिका नियुक्ति पर रोक

अभ्यर्थियों की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार ने दलील दी कि विज्ञापन और नियमावली में कहीं भी “प्रतिष्ठा” शब्द का उल्लेख नहीं था। ऐसे में चयन प्रक्रिया के बाद अतिरिक्त शर्त जोड़ना अनुचित है। साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि किसी भी पद को केवल महिलाओं के लिए आरक्षित करना भी सवालों के घेरे में है।

महिला पर्यवेक्षिकाओं की नियुक्ति लंबे समय से लंबित है। इनका काम आंगनबाड़ी केंद्रों की मॉनिटरिंग करना और लाभुकों तक सरकारी योजनाओं की सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है। नई नियुक्तियों से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की निगरानी को गति मिलेगी।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe