Wednesday, September 3, 2025

Related Posts

अजरबैजान से प्रत्यर्पित गैंगस्टर मयंक सिंह से एटीएस की 10 घंटे पूछताछ, लॉरेंस और अमन साहू गैंग से कनेक्शन उजागर

अजरबैजान से प्रत्यर्पित गैंगस्टर मयंक सिंह से एटीएस की 10 घंटे पूछताछ, लॉरेंस और अमन साहू गैंग से कनेक्शन उजागर


रांची: राजस्थान के सुनील कुमार मीणा उर्फ मयंक सिंह को अजरबैजान से प्रत्यर्पित कर लाने के बाद एटीएस ने गुरुवार को 10 घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ में उसने ज्यादातर सवालों का जवाब इशारों में ही दिया। मयंक ने बताया कि घड़साना स्थित मोहल्ले का एक दोस्त लॉरेंस बिश्नोई का परिचित था। उसी के जरिए उसकी पहली मुलाकात लॉरेंस से हुई थी। बातचीत बढ़ने के बाद वह गिरोह से जुड़ गया और उसके लिए काम करने लगा।


Key Highlights

  • अजरबैजान से प्रत्यर्पित मयंक सिंह से एटीएस ने 10 घंटे पूछताछ की

  • लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग से कनेक्शन का खुलासा

  • मलेशिया से हथियार सप्लाई और शूटर खोजने का जिम्मा मिला था

  • एटीएस गैंग के फाइनेंशियल नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी में

  • लातेहार पुलिस ने भी आठ मामलों में की अलग से पूछताछ


पुलिस की पकड़ से बचने के लिए मयंक अचानक मलेशिया भाग गया। वहां रहते हुए उसकी मुलाकात गैंगस्टर अमन साहू से हुई। अमन ने उसे हथियार उपलब्ध कराने और नए शूटर खोजने की जिम्मेदारी दी। इसके बाद से मयंक लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग के बीच एक कड़ी के रूप में काम करने लगा।

एटीएस टीम ने मयंक से दोनों गैंग के फाइनेंशियल नेटवर्क की भी जानकारी जुटाई है। सूत्रों के मुताबिक एटीएस जल्द ही गिरोह की आर्थिक कमर तोड़ने के लिए ठोस कार्रवाई करेगी।

लातेहार पुलिस की पूछताछ

इस बीच झारखंड की लातेहार पुलिस भी धुर्वा स्थित एटीएस मुख्यालय पहुंची और मयंक से दो घंटे तक पूछताछ की। पुलिस ने लातेहार में दर्ज आठ मामलों से जुड़े सवाल किए। इनमें अमन साहू और उसके गुर्गों की भूमिका, धमकी भरे कॉल-मैसेज से हुए आर्थिक लाभ और घटनाओं में उसकी संलिप्तता को लेकर कई सवाल शामिल थे। हालांकि, कई बिंदुओं पर मयंक ने चुप्पी साध ली।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe