मालवाहक ऑटो पलटने से व्यक्ति की मौत, 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी

भागलपुर : भागलपुर के गोराडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर में मालवाहक ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार, मालवाहक ऑटो पर दो महिलाएं समेत चार लोग सवार थे, अचानक ऑटो अनियंत्रित होकर मोड़ पर पलट गया। इस हादसे में मोहनपुर गांव निवासी प्रमोद यादव की मौत हो गई, जबकि दो महिला और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। डायल-112 की पुलिस टीम ने घायलों को इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।

Goal 7 22Scope News

प्रमोद एक निजी फैक्ट्री में काम कर घर लौट रहा था – मृतक के परिजन दिलीप

मृतक के परिजन दिलीप ने बताया कि प्रमोद एक निजी फैक्ट्री में काम कर घर लौट रहा था, हादसा कैसे हुआ, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। गांव वालों ने बताया कि गाड़ी अनियंत्रित होने के कारण दुर्घटना हुई। मृतक और दो महिलाएं रोजाना की तरह काम पर भागलपुर गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ। मृतक को तीन बच्चे हैं। मजदूरी कर किसी तरह घर का भरण पोषण करता था। घटना के बाद मौके पर पहुंची परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इधर, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़े : मानवाधिकार संगठन के बिहार व झारखंड की टीम ने सन्हौला थाना का किया दौरा…

राजीव रंजन की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img