फ्लैग मार्च निकाल प्रशासन ने दिया संदेश
कोडरमा : सोशल मीडिया पर भड़काऊ और हिंसक संदेशों का प्रचार और प्रसार रोकने के लिए आज कोडरमा में फ्लैग मार्च निकाला गया. वहीं पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है. एसडीओ मनीष कुमार और एसडीपीओ अशोक कुमार की अगुवाई में झुमरीतिलैया शहर और कोडरमा में फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद रहे.
इसके अलावा लोगों से माईकिंग के जरिए सोशल मीडिया पर आने वाले संदेशों को फॉरवर्ड नहीं करने की हिदायत दी गई. इसके अलावे बरही में रूपेश कुमार पांडेय की मौत के बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए कोडरमा जिले में भी आज से धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके तहत किसी तरह के जुलूस और रैली पर पाबंदी लगा दी गई है.
एसडीओ मनीष कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन नजर रखे हुए हैं और अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर आज से जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है. मौके पर मौजूद एसडीपीओ अशोक कुमार ने कहा कि कई लोगों को सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश फॉरवर्ड करने के आरोप में थाने में बुलाकर हिदायत दी गई है और ऐसे लोगों से बॉड भरवाया गया है. उन्होंने कहा कि कोडरमा पुलिस सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग कर रही है.
रिपोर्ट: अमित