गोड्डा : जिले के मेहरमा प्रखंड के बाराहाट भगैया मुख्य मार्ग पर देर रात तेज रफ्तार से आ रही चिप्स लदे वाहन अनियंत्रित होकर एक गुहाल में घुस गया, जिससे 5 मवेशी की मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मेहरमा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गए हैं पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
बताया जा रहा है कि सड़क किनारे मवेशी को एक गुहाल में बांधा हुआ था. जहां तेज रफ्तार से आ रही हाईवे ने अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया. जिससे 5 मवेशी की मौत हो गई. वहीं मौके से ड्राइवर भागने में कामयाब हो गए.
रिपोर्ट : प्रिंस