जेएसएससी असिस्टेंट साइंटिस्ट भर्ती 2025 में 422 आवेदन रद्द। फीस न जमा करने, अधूरी प्रक्रिया और अपात्रता बनी बड़ी वजह। जानें पूरी जानकारी।
रांची: जेएसएससी ने असिस्टेंट साइंटिस्ट भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की जांच पूरी कर ली है। इस प्रक्रिया में 422 अभ्यर्थियों के आवेदन विभिन्न कारणों से रद्द कर दिए गए। यह नियुक्ति प्रक्रिया झारखंड वैज्ञानिक तहत सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2025 के तहत 23 पदों के लिए चल रही है।
Key Highlights
JSSC ने 23 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी की
422 अभ्यर्थियों के आवेदन खारिज
फीस न जमा करने वाले सबसे ज्यादा 372 उम्मीदवार प्रभावित
25 ने फोटो-हस्ताक्षर अपलोड नहीं किए
21 उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता में अपात्र पाए गए
इनमें 14 पद नियमित और 9 पद बैकलॉग के लिए आरक्षित हैं। इन पदों के लिए फिजिक्स, जनरल केमिस्ट्री, विष विज्ञान, सीरम विज्ञान, डीएनए और साइबर फॉरेंसिक जैसे विषयों में एमएससी डिग्री वाले उम्मीदवारों को आवेदन का मौका दिया गया था।
इन कारणों से रद्द हुए आवेदन
शुल्क भुगतान नहीं किया: 372 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन तो किया, लेकिन फीस जमा नहीं की।
अधूरी प्रक्रिया: 25 उम्मीदवारों ने फोटो और हस्ताक्षर अपलोड नहीं किए।
गलत जानकारी: 4 अभ्यर्थियों के नाम, माता-पिता के नाम और जन्मतिथि में असमानता पाई गई।
अपात्रता: 21 उम्मीदवारों ने आवश्यक शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा नहीं किए।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि केवल पात्र उम्मीदवारों को ही आगे की परीक्षा प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
Highlights