Friday, September 5, 2025

Related Posts

रांची में साइबर ठगी के दो बड़े मामले: बुजुर्ग का मोबाइल हैक कर 79 हजार की निकासी, दूसरी घटना में फ्रेंचाइजी के नाम पर 2.43 लाख की ठगी

रांची में साइबर अपराधियों ने दो लोगों से 79 हजार और 2.43 लाख की ठगी की। मोबाइल हैक और नकली फ्रेंचाइजी वेबसाइट बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया।


रांची: राजधानी में साइबर अपराधियों ने अलग-अलग तरीकों से दो लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। पहला मामला वर्द्धमान कंपाउंड निवासी बेनी माधव चटर्जी से जुड़ा है।


 Key Highlights

  • वर्द्धमान कंपाउंड निवासी बेनी माधव चटर्जी से 79 हजार रुपये की साइबर ठगी

  • नकली एयरटेल शाखा नंबर पर कॉल करने के बाद मोबाइल हैक

  • रीवा और देवघर से खातों से रकम ट्रांसफर व निकासी

  • लटमा रोड निवासी प्रशांत कुमार से फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 2.43 लाख रुपये की ठगी

  • कंपनी की नकली वेबसाइट बनाकर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

  • पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू की


16 अगस्त को उन्हें एयरटेल बिल पेमेंट का मैसेज आया, जबकि उन्होंने कोई भुगतान नहीं किया था। जानकारी लेने के लिए उन्होंने गूगल पर एयरटेल की स्थानीय शाखा का नंबर खोजा और मिले नंबर पर कॉल किया। कॉल करने वाला शख्स करीब 20 मिनट तक बातचीत करता रहा और इस दौरान उनके मोबाइल में एपीके फाइल डाउनलोड करा दी। इसी फाइल के जरिए उनका मोबाइल हैक हो गया।

इसके बाद चटर्जी और उनकी पत्नी के तीन बैंक खातों से कुल 79 हजार रुपये की निकासी कर ली गई। एक खाते से 50 हजार रुपये मध्यप्रदेश के रीवा स्थित इंडसइंड बैंक में ट्रांसफर हुआ, जबकि कुछ ही देर में देवघर स्थित एटीएम से कैश निकाल लिया गया। चटर्जी ने तुरंत 1930 पर शिकायत की, जिसके बाद पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर स्थित इंडसइंड बैंक खाते में भेजी गई राशि को फ्रीज कराया गया।

दूसरा मामला सिंहमोड़ लटमा रोड निवासी प्रशांत कुमार से जुड़ा है। उन्हें 27 अगस्त को तीन अलग-अलग नंबरों से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को टाटा आईएमजी प्राइवेट लिमिटेड का प्रतिनिधि बताते हुए फ्रेंचाइजी देने का लालच दिया। इस दौरान उनसे 2,43,800 रुपये की ठगी की गई। बाद में पता चला कि अपराधियों ने कंपनी की नकली वेबसाइट बनाकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया। गुरुवार को प्रशांत कुमार की शिकायत पर साइबर थाना में केस दर्ज किया गया।

पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe